कुछ नया आया क्या

UPPSC-17: इन हीरों नें चमकाई मां-बाप की इज़्ज़त- अमित शुक्ल, अनुपम मिश्र, मीनाक्षी पांडे, शत्रुघ्न पाठक, निधि सिंह !

प्रयागराज (UP) : PSC-17 में अमित शुक्ला बेटों तो मीनाक्षी पांडे नेे बेटियों में टॉपर बन अपने माँ-बाप को गौरवान्वित किया है।
गुरूवार को यूपी पीएससी ने 2017 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं इस परिणाम में प्रतापगढ़ (कुंडा) जिले के अमित शुक्ला नें ओवरऑल टॉप करके अपने परिजनों और क्षेत्र का नाम रौशन किया है।

इधर बेटों की लिस्ट में अमित शुक्ला टॉपर बने हैं तो प्रतापगढ़ की ही मीनाक्षी पांडेय नें बेटियों की लिस्ट में टॉप कर अपने मां-बाप परिवार व क्षेत्र का नाम गर्व के साथ ऊंचा किया है।
देर से घोषित 2017 UP PSC के परिणामों में टॉप 10 में 4 बेटियों नें अपनी जगह बनाई है बाकी 6 बेटे हैं।
वहीं ओवरऑल रैंकिंग की बात करें तो कुंडा के अमित शुक्ला के बाद दूसरे नंबर पर प्रयागराज के अनुपम मिश्रा टॉपर बने हैं।
वहीं कुंडा की मीनाक्षी पांडे का तीसरा स्थान है (लड़कियों में पहला) जबकि श्रावस्ती के शत्रुघ्न पाठक का चौथा स्थान आया है जबकि मुरादाबाद की निधि सिंह दोड़वाल का पांचवा स्थान है।
UPPSC 2017 : Top 20 Candidates
2017 यूपीपीएससी में डिप्टी कलेक्टर के लिए 22 पदों की भर्ती थी जबकि 90 पद डिप्टी एसपी के थे।
इसके अलावा संवर्ग के 27 प्रकार के 676 पदों के लिए भर्ती हुई थी जिसके अंतिम परिणाम कल गुरुवार को आ गए हैं। पूरी लिस्ट आप UP PSC की आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button