दिल्ली एनसीआर

क़ुरान छापने की आड़ में फ़र्जी किताबें छापता था गुल, 50 हजार किताबें बरामद, UP पुलिस ने फैक्ट्री सील की

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अवैध तरीके से विभिन्न प्रकाशन की किताबें छापने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया जिसमें करीब 3 से 4 करोड रुपए कीमत की लगभग 50,000 किताबें बरामद की गई।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण ने बताया कि कलानिधि नैथानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाजियाबाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के क्रम में थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस द्वारा 19 फरवरी को मिली सूचना पर ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री स्थित ए टू जेड प्रिंटिंग प्रेस जिसे अभियुक्त गुल मोहम्मद द्वारा कुरान शरीफ की बुक प्रिंट करने हेतु फिरोज फैक्ट्री ओनर के अनुबंध पर लिया गया था।

जिसमें अभियुक्त द्वारा कुरान की प्रिंटिंग के साथ-साथ कंपटीशन की विभिन्न ब्रांड की नकली किताबें बिना किसी वैध लाइसेंस के छापी जा रही हैं। इस सूचना पर थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस द्वारा दबिश देकर मौके से विभिन्न ब्रांड जिसने ओरिएंटल ब्लैक स्वान, स्पेक्ट्रम बुक्स, क्रोनिकल बुक्स, मैक ग्राहिल, केडी पब्लिकेशन, यूबीएसपीडी आदि पब्लिकेशन की करीब 50,000 के लगभग पुस्तकें उपरोक्त ब्रांड की जिनकी मार्केट वैल्य करीब 3-4 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। मौके से बरामद की गई है।

उक्त प्रिंटिंग प्रेस आधी बनी व तैयार पुस्तकों को कब्जे में लेकर फैक्ट्री को सील कर दिया गया।  वह अभियुक्त गुल मोहम्मद उपयोग के विरुद्ध धारा 420 IPC धारा 63/65 कॉपीराइट एक्ट 1957 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत मौके से गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है। तथा नामित अभियुक्त द्वारा एक अन्य साथी वसी उजमा का भी इसमें अपने इस कार्य में होना बताया गया है।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मैं विभिन्न जाने-माने पब्लिकेशन ब्रांड ओरिएंट ब्लैक स्वान, स्पेक्ट्रम बुक्स, क्रोनिकल बुक्स, मैक ग्राहिल, केडी पब्लिकेशन, UBSPD की नकली पुस्तकें छापकर जिनकी कीमत ₹500-800 होती है को 100 से ₹200 में कम रेट में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बेचकर धन अर्जित करता था।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button