उत्तर प्रदेश

UP: दो वृद्ध पुजारियों की मंदिर परिसर में नृशंस हत्या, जांच में जुटी पुलिस

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में दो पुजारियों की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है जिसकी जांच में पुलिस जुटी है।

घटना जिले के परसामलिक थाना क्षेत्र के महदेइया गांव की है जहां कारण माई मंदिर के दो पुजारियों रामरतन मिश्र (74) और कलावती (66) की नृशंस हत्या कर दी गई। दोनों के शव मंदिर परिसर में खून से लथपथ मिले। शुक्रवार की सुबह लोगों ने शवों को देखा तो पुलिस को जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार, महदेइया गांव के रहने वाले रामरतन मिश्र गांव में मंदिर बनवाकर पूजा पाठ करते थे। मंदिर में करीब 20 साल से नेपाल के ढकधइयां चेनपुरवा गांव की कलावती (66) भी पूजा करती थीं। कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार की सुबह श्रद्धालुओं को कथा सुनाने पुजारी रामरतन मिश्र के भतीजे गया मिश्रा मंदिर पहुंचे तो मंदिर परिसर में रामरतन मिश्र और कलावती देवी के शव देखे। उन्होंने शोर मचाया तो वहां लोगों की भीड़ जुट गई। मंदिर परिसर में दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही एसपी प्रदीप गुप्ता टीम के साथ पहुंच गए। एडीजी अखिल कुमार और डीआईजी जे. रवींद्र ने भी मौका मुआयना किया।

डीआईजी के मुताबिक प्रथम दृष्टया ये मामला पैसे संपत्ति का लगता है। सन्देह के आधार पर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। विवेचना की जाएगी।

पुजारी रामरतन मिश्र और कलावती देवी के शरीर पर चोट के गहरे निशान थे ऐसा लग रहा था कि दोनों को बेरहमी से पीट – पीटकर हत्या की गई हो। सीओ नौतनवां कोमल प्रसाद मिश्र ने कहा कि पुलिस टीम मामले की जांच में लगी है। हत्या के कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button