करंट अफेयर्स
30 साल बाद मोदी सरकार की मंत्रिमंडल ने नई शिक्षा नीति को दी मंजूरी !
नई दिल्ली: नई शिक्षा नीति पर कई दशकों बाद आखिरकार मोदी सरकार ने हरी झंडी दे दी है।
बहुप्रतीक्षित देश की शिक्षा नीति को केंद्र की मोदी सरकार ने आज नया रूप दे दिया है। आज आयोजित केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई फैसले लिए जा रहे हैं। जिसमें शिक्षा नीति सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि क़रीब तीस साल बाद नई शिक्षा नीति को मंजूरी मिली है।
इसके तहत अब उच्च शिक्षा के लिए एक ही नियामक संस्था होगी और नई नीति में भी तीन भाषाई फ़ार्मूला लागू रहेगा।
Union Cabinet approves new education policy, to be announced today.
— ANI (@ANI) July 29, 2020
इसके अलावा इस निर्णय से मानव संसाधन मंत्रालय का नाम भी बदल जाएगा अब इसकी जगह शिक्षा मंत्रालय नाम होगा।