करंट अफेयर्स

कर्नाटक में ‘राजीव गांधी नागरहोल नेशनल पार्क’ का नाम केएम करियप्पा के नाम पर हो, BJP सांसद ने लिखा पत्र

नई दिल्ली: असम के बाद अब कर्नाटक में भी राजीव गांधी के नाम पर बने नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान के नाम को बदलने की मांग की गई है।

कोडागु से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने कर्नाटक के वन मंत्री उमेश वी कट्टी को पत्र लिखकर ‘राजीव गांधी नागरहोल नेशनल पार्क’ का नाम बदलकर ‘एफएम केएम करियप्पा नागरहोल नेशनल पार्क एंड टाइगर रिजर्व’ करने का अनुरोध किया है। 

इस पत्र में सांसद कहते हैं, “भारत में 103 राष्ट्रीय उद्यानों में से तीन पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी के नाम पर हैं, जिसमें नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व शामिल हैं, जो कर्नाटक राज्य के मैसूर और कोडागु जिले के अधिकार क्षेत्र में आता है। इसके अलावा, देश के कई अन्य राष्ट्रीय उद्यानों में नेहरू-गांधी परिवार के नाम हैं।”

नामकरण को लेकर क्षेत्र के लोगों द्वारा शुरू किए गए अभियान का जिक्र करते हुए पत्र में कहा गया है कि कोडागु जिले के नागरिकों द्वारा एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया गया है कि नागरहोल टाइगर रिजर्व का नाम भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल के एम करियप्पा के महान पुत्र के नाम पर रखा जाए।

पत्र में जन भावनाओं का भी जिक्र है जिसमें कहा गया है कि कोडागु जिले के अधिकांश लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, मुझे खुशी होगी यदि राजीव गांधी नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान का नाम बदलकर एफएम केएमसी करियप्पा नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व किया जा सकता है, जो उनके द्वारा सेना में प्रदान की गई उल्लेखनीय और निस्वार्थ सेवा के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button