UN ने ठुकराई पाक की कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने की अपील, कहा आपसी बातचीत से सुलझाए मसला
संयुक्त राष्ट्र: न्यू यॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय से भारत के पक्ष में खबर सुनने को मिली है. यूएन के सेक्रेटरी जनरल अंटोनिओ गूटेर्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान की ओर से दाखिल याचिका को सुनने से इंकार कर दिया है।
सेक्रेटरी जनरल ने शिमला समझौता 1972 को दोहराते हुए कहा कि कश्मीर मुद्दे को दोनों देशो द्वारा आपसी बातचीत से हल किया जाना चाहिए।
इसके अलावा उन्होंने दोनों पक्षों को शान्ति बनाये रखने के हर संभव प्रयास को अपनाने को कहा है।
साथ ही यूएन ने अपने बयान में कहा कि दोनों देशो को अब आगे की कोई भी कार्यवाई करने से बचना चाहिए जिससे जम्मू कश्मीर मुद्दे पर कोई असर पड़े।
.@antonioguterres is following the situation in Jammu & Kashmir with concern and appeals for maximum restraint. He calls on all parties to refrain from taking steps that could affect the status of Jammu and Kashmir: https://t.co/sltkTGTjBk
— United Nations (@UN) August 8, 2019
आपको बता दे कि हाल ही में जम्मू कश्मीर से भारत सरकार ने आर्टिकल 370 और 35 A को तत्काल प्रभाव से हटा दिया था जिसके बाद जम्मू कश्मीर और लद्दाख दो अलग केन्द्र-शासित प्रदेश बन गए है जिससे तमतमाए पाकिस्तान ने यूएन में जाने का निर्णय किया था। यूएन में निराशा पाए पाक ने अब ICJ में जाने का मन बनाया है।