अरे

उदितराज ने संबित को कहा नीच, एंकर रोहित सरदाना बोले- ‘आपको बोल दे तो SC-ST एक्ट लगवाने चल देंगे’

नई दिल्ली: कांग्रेस प्रवक्ता उदितराज ने डिबेट बोला नीच तो एंकर नें लगाई क्लॉस।

आजतक पर पीएमकेयर्स को लेकर हुई डिबेट में आज एक बार फिर कांग्रेस प्रवक्ता उदितराज ने मर्यादाओं को तार तार किया। जिसके लिए एंकर रोहित सरदाना ने उन्हें भाषा का पाठ पढ़ाया।

दरअसल कांग्रेस प्रवक्ता उदितराज ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के लिए नीचता व नीच जैसे शब्दों का प्रयोग किया। उदितराज ने कहा कि “संबित पात्रा इतने नीच, इतनी नीचता पर जा सकते हैं इनका कोई लेवल है।”

जिसके लिए उदितराज को बीच डिबेट में ही भाषाई मर्यादा का पाठ देना पड़ा। एंकर रोहित सरदाना ने उदितराज के नीच वाले बयान पर कहा कि “यदि यही शब्द आपके लिए कोई इस्तेमाल कर दो तो आप कहेंगे अभी जा रहा हूँ दलित एक्ट में केस दर्ज करवाने। आप अभी लग जाएंगे अपनी सेना के साथ ट्विटर पर गाली दिलवाने यदि आपके लिए कोई यही शब्द इस्तेमाल कर दे तो। आप कहें तो प्रसाद दूसरा कहे तो गाली।”

इससे पहले उदितराज ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों को लेकर भी कहा कि “वो भगवान नहीं है मैं उन्हें नहीं मानता।” हालांकि रोहित सरदाना के ये पूछने पर कि ये आपका निजी बयान है या कांग्रेस का तो उन्होंने कहा कि मेरा निजी है। फिर सरदाना ने जवाब में कहा कि ऐसे बयानों से आप निजी बयान कहकर बच नहीं सकते।

उधर दलित नेता उदितराज के इस बयान पर बिहार से आने वाले दलित नेता हरि मांझी ने भी आपत्ति जताई। मांझी ने उदितराज पर निशाना साधते हुए कहा कि “आजतक पर रोहित सरदाना का TV बहस देख रहा हूँ कैसे सरदाना जी ने उदित राज को करारा जवाब दिया “उदित जी विक्टिम कार्ड खेलना बंद कीजिए आपको कोई नीच बोल दें तो बड़ी बात लेकिन आप सबको नीच बोलेंगे”। उदित राज जैसे को भाव मत दीजिए क्यूँकि ये सब से सवाल पूछेगा लेकिन दूसरो को ब्लॉक करेगा।”


Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

                                                        

इससे सम्बंधित

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button