दिल्ली एनसीआर
CAB प्रदर्शन में उदितराज गिरफ्तार, टीम बोली- पता नहीं कहाँ ले गई दिल्ली पुलिस !
नईदिल्ली : प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता उदितराज को दिल्ली पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया है।
CAA व NRC पर देश में अभी भी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज दिल्ली सहित देश के अन्य देशों में नए कानून पर विरोध प्रदर्शन हुए। वहीं कई हिस्सों में इसके समर्थन में भी सड़कों पर लोग उतरे।
इसी बीच राजधानी दिल्ली से खबर आई है कि कांग्रेस नेता उदितराज को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर ली है।
आपको बता दें कि उदितराज CAA/NRC का विरोध करते हुए दिल्ली स्थित यूपी भवन से गिरफ्तार किए गए हैं।
NRC/CAA मुद्दे पर डा. उदित राज की यूपी भवन से गिरफ्तारी असांवैधानिक है । डा. उदित राज ने कहा कि – यह सरकार जनविरोधी है । आखिरी सांस तक यह लङाई जारी रहेगी ।#उदित_राज_को_रिहा_करो pic.twitter.com/qyOPI17cse
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) December 27, 2019
हालांकि उदितराज की टीम द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि “NRC/CAA मुद्दे पर डा. उदित राज की यूपी भवन से गिरफ्तारी असांवैधानिक है।”
लेकिन पुलिस का इस मसले पर वक्तव्य आना बाकी है ! क्या उदितराज संवेदनशील स्थान पर बग़ैर इजाजत प्रदर्शन करने गए थे ? हालांकि पुलिस इस बात की पुष्टि करेगी।
वहीं उदितराज नें अपनी गिरफ्तारी पर मीडिया से कहा – “यह सरकार जनविरोधी है, आखिरी सांस तक यह लङाई जारी रहेगी।”
पुलिस ने NRC/CAA का विरोध करते हूए डा. उदित राज को गिरफतार कर लिया गया है । पुलिस उनको कहां लेकर गयी है, अबतक पता नहीं चल पाया है ।
-टीम डा.उदित राज pic.twitter.com/01xWcJbS0U— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) December 27, 2019