CAA: मुश्किल में फँसी कांग्रेस, MP में 2 कांग्रेस विधायकों नें BJP सरकार को दिया समर्थन !
नागरिकता कानून की राजनीति बन्द करो।अब तो मुसलमान भी कह रहे हैं कि बंद करो।वो कह रहे हैं कि हमारे रोजगार की व्यवस्था करो।रस्सी को ज्यादा खींचने से वो टूट जाती है।
— lakshman singh (@laxmanragho) January 10, 2020
इसके अलावा पिछले दिनों एक और ट्वीट में उन्होंने CAA को सभी दलों अपनाने का आग्रह करते हुए कहा था “राष्ट्रीय नागरिकता कानून संसद में पारित हो चुका है, सभी दलों ने अपने विचार व्यक्त कर दिए हैं। इस विषय पर ज्यादा टिप्पणी, बयान, व्यर्थ हैं।इसे स्वीकार करो और आगे बढ़ो।”
“राष्ट्रीय नागरिकता कानून”संसद में पारित हो चुका है,सभी दलों ने अपने विचार व्यक्त कर दिए हैं।इस विषय पर ज्यादा टिप्पणी,बयान,व्यर्थ हैं।इसे स्वीकार करो और आगे बढ़ो।
— lakshman singh (@laxmanragho) December 13, 2019
दूसरे विधायक हरदीप सिंह डंग, सुवासरा विधानसभा:
हालांकि NRC को लेकर सरकार से विधायक डंग नें प्रश्न पूछते हुए कहा “एनआरसी के नाम पर कई पीढि़यों से जो लोग रह रहे हैं, उनसे प्रमाण मांगना गलत है।”
Congress MLA supports CAA, says it should be viewed distinctly from NRC
Read @ANI Story | https://t.co/K1e8aZzy02 pic.twitter.com/j4JIAfwUfn
— ANI Digital (@ani_digital) January 11, 2020
TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी ! जय हिंद ]