कुछ नया आया क्या

महिंद्रा बैंक CEO नें नकारा माँसाहारी खाना, बोले- पृथ्वी के लिए अच्छा शाकाहारी ख़ाना !

मुंबई : कोटक महिंद्रा बैंक के CEO नें मांसाहारी भोजन को पर्यावरण के लिए घातक बताते हुए शाकाहारी भोजन की सलाह दी है।
कोटक महिंद्रा बैंक के CEO उदय कोटक नें मांसाहारी भोजन की बजाय शाकाहारी भोजन के लिए लोगों को प्रेरित किया है।
Nonveg Food
मांसाहारी भोजन से उत्पन्न प्रदूषण के कारण उदय कोटक नें मांसाहारी भोजन की बजाय शाकाहार भोजन को पर्यावरण संरक्षण दृष्टि से सही माना।
Uday Kotak, CEO Kotak Mahindra Bank
मांसाहार से पृथ्वी पर प्रदूषण की एक रिपोर्ट जिसे अमेरिकी मीडिया ब्लूमबर्ग नें प्रकाशित किया था उसे साझा करते हुए कहा कि “मैं भोजन की पसंद की स्वतंत्रता को महत्व देता हूं लेकिन शाकाहार होना ग्रह (धरती) के लिए अच्छा है।”
आगे लिखा “रात के खाने में बीफ ठीक उस तरह प्रदूषण करता है जैसे 160 KM की स्पीड से की ड्राइविंग करना।”
“पूरे विमानन क्षेत्र की तुलना में अधिक ग्रीनहाउस उत्सर्जन के लिए पशुधन जिम्मेदार हैं।”

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button