दुनिया में सिर्फ दो जाति है- अमीर व गरीब इसलिए आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए: कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम
नई दिल्ली: आरक्षण को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद कृष्णम ने बड़ा बयान दिया है और इसे आर्थिक आधार पर लागू करने की वकालत की है।
जातीय जनगणना के विषय पर एक निजी टीवी चैनल में बहस के दौरान कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा कि पूरे विश्व में और, इस देश के अंदर सिर्फ दो जाति हैं – अमीर और गरीब।
संविधान में समानता की बात करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भारत के संविधान में लिखा है कि जाति धर्म लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं होगा लेकिन जातियों के नाम पर तो आरक्षण हो रहा है ना !
केंद्र की सत्ताधारी दल भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर सच्चाई की बुनियाद में जाएं तो फिर जातियों के नाम पर आरक्षण नहीं होना चाहिए। फिर जो गरीब ब्राह्मण हैं, बेचारे उनका क्या कसूर है। ब्राह्मण ठाकुर कुर्मी यह सब तो जय जयकार भाजपा की कर रहे थे उनको भी आरक्षण दे दो। गरीब तो गरीब होता है चाहे वह किसी धर्म का हो।