कश्मीरी हिन्दूओं के दर्द को बंया करने वाली फिल्म “द कश्मीर फाइल्स”, हरियाणा और मध्यप्रदेश के बाद अब गुजरात में भी हुई टैक्स फ्री
कश्मीरी हिन्दूओं के ऊपर हुए अत्याचार को बयां करने वाली फिल्म “द कश्मीर फाइल्स”, को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं। इतना ही नही फिल्म को हरियाणा और मध्यप्रदेश के बाद अब गुजरात सरकार ने भी टैक्स फ्री कर दिया हैं।
कश्मीरी हिन्दूओं के अतीत को बयां करती फिल्म
इतिहास में जब भी कश्मीर की बात की जाती है तो कश्मीरी हिन्दूओं का जिक्र सबसे पहले होता हैं। सन् 1990 में कश्मीरी हिन्दूओं के ऊपर हुए अत्याचार को छुपाने के लिए जिम्मेदारों द्वारा हर संभव प्रयास किया गया कि इसका सच लोगों के सामने न आ सकें।
लेकिन निर्माता अभिषेक अग्रवाल और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इस फिल्म के जरिये कश्मीरी हिन्दूओं पर हुए बेइंतहा अत्याचार को लोगों के सामने लाने का एक छोटा सा प्रयास किया हैं। बीते दिन 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म “द कश्मीर फाइल्स में हिन्दूओं के दर्द और सच को दिखाने पर देश भर में लोगों द्वारा तारीफ की जा रही हैं।
निर्माता और निर्देशक की हो रही तारीफ
देश भर में फिल्म ” द कश्मीर फाइल्स” को लोगों द्वारा भरपूर प्यार मिल रहा है, इतना ही नही लोगों का कहना है कि यह पहली बार है, जब किसी निर्देशक और निर्माता द्वारा कश्मीर के सबसे संवेदनशील मुद्दे को उठाया गया है।
फिल्म देखने के बाद जहां लोग काफी भावुक नजर आ रहे थे, तो उससे कहीं ज्यादा वो गुस्से में नजर आये। जब लोगों से उनकी गुस्से के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि गुस्सा इस बात का है कि अब तक उनसे इस सच को छुपा कर रखा गया।