चल चित्र

9 बजे 9 मिनट: ‘ब्राह्मणों में प्राचीन काल से रहा है प्रतिदिन दिया-संध्या का विधान’- तेलुगू एक्ट्रेस अंजली द्विवेदी

फ्लोरिडा (US) : PM मोदी के रविवार के 9 बजे 9 मिनट वाले अभियान पर तेलुगू एक्ट्रेस नें इसे प्राचीन काल से चले आ रहे ब्राह्मणों का विधान बताया है।

अंजली नें अपने एक बयान में कहा कि “भारत की प्राचीन संस्कृति मे, ब्राह्मणों के यहाँ प्रतिदिन दिया-बत्ती संध्या का विधान रहा है !”

तेलुगू एक्ट्रेस अंजली द्विवेदी नें 9 बजे 9 मिनट अभियान का समर्थन अमेरिका से किया। वहां उन्होंने अपने आवास पर दिया जलाकर भारत के कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद किया।

एक्ट्रेस अंजली नें बताया कि “अमेरिका में अभी दिन है लेकिन मोदी जी के सम्मान में मैं यहाँ अमेरिका में दिया जलाकर अपने प्रधानमंत्री और भारत के डॉक्टर, सुरक्षाकर्मियों को सादर नमन और धन्यवाद करती हूँ !”

आपको बता दें कि तेलुगू फ़िल्म कलाकार अंजली द्विवेदी मूल रूप से मध्यप्रदेश के  रीवा जिले से हैं। और वो एक्टिंग के अलावा वो भारतीय मामलों पर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

अंजली एक डांसर, मॉडल, व वीडियो ब्लॉगर भी हैं और वो फिलहाल अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में रहती हैं।

【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】

इससे सम्बंधित

One Comment

  1. saaf safai shuchita swastikas sawasthaya sanitation sanitizer swikarya sanatan synchronised systematic spontaneous sanatan scientific security satellite systems

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button