देश विदेश - क्राइम

अंबेडकर वाले फ्लैक्स, बैनर फाड़ने पर हरियाणा पुलिस ने दर्ज किया Sc/St एक्ट का मामला

हांसी: अम्बेडकर जयंती के मौके पर हरियाणा में फ्लैक्स, बैनर को फाड़ने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

ये मामले हांसी पुलिस ने दर्ज किए हैं जिसकी शिकायत एडवोकेट रजत कलसन की की ओर से कराई गई थी।

भास्कर रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में कलसन ने कहा कि उन्होंने 8 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में शुभकामनाएं देने के मकसद से लघु सचिवालय, बस अड्डा, डॉ. अंबेडकर चौक, हिसार बाईपास व सिसाय पुल पर फ्लैक्स स्थापित किए थे। 8 अप्रैल की रात को लघु सचिवालय के सामने लगा बैनर फ्लैक्स शरारती तत्वों ने फोड़ दिया था।

अगले दिन हिसार बाईपास पर लगा बैनर फ्लैक्स भी फाड़ दिया गया। फिर सिसाय पुल पर लगा बैनर फ्लैक्स भी फाड़ दिया गया। कलसन ने बताया कि फ्लैक्स पर उनका खुद का, सीनियर अधिवक्ता रिखीराम, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान रोहित कलसन, अधिवक्ता अमित लूणीवाल, अधिवक्ता दीपक सैनीपुरा, अधिवक्ता प्रवेश महिपाल, अधिवक्ता मलकीत सिंह तथा दलित राइट एक्टिविस्ट अजय भाटला तथा हिम्मत सिंह के फोटो भी लगे थे।

जिन्होंने 9 अप्रैल को हांसी की एसपी से मिलकर उनको शिकायत दी थी जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब अज्ञात आरोपी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट तथा आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button