UPSC जिहाद केस में राज्यसभा सांसद ने ज़कात फाउंडेशन की जांच की मांग की, कहा- ‘सभी का हित है’
नई दिल्ली: सुदर्शन TV द्वारा उठाए गए इस्लामिक संगठन की भूमिका की जांच की माँग राज्यसभा सांसद ने की है।
सुदर्शन टीवी के सिविल सर्विसेज में कथित मुस्लिम घुसपैठ के बारे में एक शो के प्रसारण के खिलाफ चल रहे मामले में ज़कात फाउंडेशन ने सुप्रीम कोर्ट में एक हस्तक्षेप आवेदन दायर किया है। ज़कात फ़ाउंडेशन विवाद के केंद्र में है और सुदर्शन टीवी द्वारा उस पर “UPSC जिहाद” टैगलाइन के साथ अपने शो ‘बिंदास बोल’ में आतंकवाद से जुड़े संगठनों से विदेशी फंड प्राप्त करने का आरोप लगाया गया है।
उधर सुदर्शन न्यूज के पक्ष का समर्थन अब भाजपा के राज्यसभा सांसद ने भी किया है। दरअसल उत्तरप्रदेश से राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने जकात फाउंडेशन पर जांच की माँग की है।
एक बयान में सांसद हरनाथ ने कहा है कि “ज़कात फाउंडेशन पर सवाल उठे हैं तो जांच तो होनी ही चाहिए। कुछ गलत नही है तो डरने की जरूरत क्या है। दूध का दूध पानी का पानी जरूरी है सभी के हित में।”
ज़कात फाउंडेशन पर सवाल उठे हैं तो जांच तो होनी ही चाहिए। कुछ गलत नही है तो डरने की जरूरत क्या है। दूध का दूध पानी का पानी जरूरी है सभी के हित में।
आप सहमत हों तो कृपया रिट्वीट करें@PMOIndia @HMOIndia @CMOfficeUP @AHindinews pic.twitter.com/C512zS2xev— Harnath Singh Yadav (@harnathsinghmp) September 24, 2020
वर्तमान में UPSC जिहाद शो प्रसारण केस में केंद्र ने चैनल को कारण नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुदर्शन टीवी मामले में सुनवाई को 5 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया, ताकि चैनल केंद्र सरकार द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब दे सके। केंद्र ने नोटिस में चैनल पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’