नेतागिरी

SC-ST को विदेशो में नौकरी में आरक्षण दिलाने UAE गए केरल मंत्री !

सभी 1300 पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रखे गए है ताकि भारत के साथ साथ उन्हें विदेशो में भी नौकरिया प्रदान की जा सके।

यूएई: केरल के अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री एके बालन इस समय यूएई के दौरे पर गए हुए है। लोकल मीडिया मातृभूमि के अनुसार बालन एससी एसटी वर्ग को विदेशो में नौकरिया दिलाने के लिए कार्यबद्ध है।

तरुर से विधायक मंत्री जी ने मीडिया को बताया की वह खाड़ी के देशो में अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए नौकरी तलाशने के लिए यूएई सरकार से मिलने गए है।

मंत्री जी ने एससी एसटी के लिए स्किल्ड जॉब्स जैसे की इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, कारपेंटर, फिटर, कुक, सफाई कर्मचारी आदि के लिए बैठक बुलाई थी।

बैठक में कुल 70 कंपनिया शामिल हुई थी जिसमे करीब 1300 पदों पर भर्ती का सरकारी उद्देस्य उनके सामने रखा गया है। सभी 1300 पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रखे गए है ताकि भारत के साथ साथ उन्हें विदेशो में भी नौकरिया प्रदान की जा सके।


केरल सरकार के इस कदम को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है कई लोग पूछ रहे कि क्या आरक्षण विदेशो व विदेशी निवेश में भी लगाना चाह रहे हो? वही कई यूजर ने इस कदम कि सराहना भी की है।

आपको बता दे कि जिन एसटी को सरकार विदेशो में नौकरी पर लगवा रही है उनका स्किल डेवलपमेंट भारत में कराया जा रहा है व उनकी विदेशो में सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी होगी।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button