एक्ट्रेस स्वरा भास्कर: NRC के लिए मेरे पास रिकॉर्ड नहीं, 12 मई को वोटिंग कार्ड से डाली थीं वोट !
नईदिल्ली : एक्ट्रेस स्वरा भास्कर CAA व NRC पर दिए बयान के कारण ट्रोल हो रही हैं।
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर नें CAA व NRC को लेकर सरकार का पुरजोर विरोध किया है। मीडिया से बात करते हुए कुछ बातें कही जिसपर लोगों नें सवाल उठाए और उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया।
Now indian so called intellectuals need some education.#SwaraBhaskar pic.twitter.com/1vf1orl0Am
— Vora Uttam (@VoraUttam3) January 5, 2020
दरअसल स्वरा नें अपने बयान में कहा था हिंदू होने के बावजूद उनके पास NRC में नागरिकता साबित करने के लिए ऐसे कोई कागजात, कोई डिग्री, पूर्वजों के ज़मीनी कागजात यहां तक कि उनका जन्म प्रमाण भी नहीं है।
I voted for #India
Hope you are voting too! #Delhi #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/xppLIgK16H— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 12, 2019
इससे बड़ी बात उन्होंने वोट डालने का निशान दिखाते हुए ट्वीट में 4 फोटो भी डाली थीं । अब सवाल यह है कि जब उनके पास नागरिकता साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं हैं तो वोट कैसे डाल दिया !