‘मुफ्त राशन 80 करोड़ भारतीयों को भूख मुक्त करेगा’- साउथ स्टार पवन कल्याण नें की PM की तारीफ
नई दिल्ली : अन्न योजना को छठ-दीवाली तक बढ़ाने पर साउथ स्टार पवन कल्याण नें PM की तारीफ़ें की है।
कल अपने संबोधन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें 80 करोड़ गरीबों को बड़ी सौगात देते हुए दीवाली व छठ तक मुफ्त राशन देने का ऐलान किया है।
इस फैसले पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है वहीं साउथ फिल्मों के स्टार कलाकार पवन कल्याण नें प्रधानमंत्री के इस फैसले का दिल खोलकर स्वागत किया है।
स्टार पवन कल्याण नें अपने एक बयान में वन नेशन वन राशन के साथ ही साथ दीवाली व झठ तक अन्न योजना बढ़ाने पर प्रधानमंत्री की तारीफ की है। कल्याण नें कहा कि “वन नेशन एंड वन राशन लाखों प्रवासियों की मदद करेगा, नवंबर तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का विस्तार और मुफ्त राशन 80 करोड़ भारतीयों को भूख मुक्त रहने में मदद करेगा। धन्यवाद, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।”
“The One Nation & One Ration will help millions of migrants, extension of PM Gareeb Kalyan Yojana and free ration till November shall help 80 crore Indians stay hunger free. Thank You 🙏 Hon. PM Sri @narendramodi ji
— Pawan Kalyan (@PawanKalyan) July 1, 2020
भोजपुरी स्टार खेसारी नें प्रधानमंत्री अन्न योजना विस्तार की तारीफ की:
भोजपुरी स्टार खेसारी नें अपने एक बयान में ग़रीब कल्याण योजना की समयावधि बढ़ाने पर प्रधानमंत्री की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि “विश्व विपदा की घड़ी में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि को छठ पूजा तक बढ़ाने के निर्णय से श्रद्धलुओं के साथ साथ गरीब जनता का भी बड़ा कल्याण होगा।”
आगे खेसारी नें छठ मइया से प्रधानमंत्री के लिए दुआएं भी मांगी उन्होंने कहा कि “छठी मईया से मेरी यही प्रार्थना है कि इस कठिन समय में सबको अपार शक्ति दे, जय छठी मईया।”
विश्व विपदा की घड़ी में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के द्वारा गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि को छठ पूजा तक बढ़ाने के निर्णय से श्रद्धलुओं के साथ साथ गरीब जनता का भी बड़ा कल्याण होगा।छठी मईया से मेरी यही प्रार्थना है कि इस कठिन समय में सबको अपार शक्ति दे|जय छठी मईया
— Khesari Lal Yadav (@khesariLY) June 30, 2020
देश में ग्राम प्रधान हो या प्रधानमंत्री सबके लिए नियम बराबर: पीएम मोदी
संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को बड़ी सौगात देते हुए उन्होंने कोरोना संकट पर लोगों को सावधानी बरतने के लिए आग्रह करते हुए कहा कि “भारत में ग्राम प्रधान हो या प्रधानमंत्री नियम सब के लिए बराबर हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गांव में रोजगार के लिए प्रधानमंत्री ग्राम रोजगार अभियान के तहत 50 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए। इसके बाद गरीबों को मुफ़्त राशन योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को परिवार के प्रति सदस्यत 5 किलो राशन गेंहू या चावल व एक किलो चना, एक किलो डाल, मुफ़्त दी जाएगी। वर्षा ऋतु कृषि में काम, त्यौहार, को देखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का विस्तार दीवाली व छठ पूजा तक नवम्बर महीने तक किया गया है। इसमें कुल मिलाकर 1.5 लाख करोड़ खर्च होगा।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’