‘खेल की तरह बॉलीवुड में शूटिंग से पहले हो कलाकारों का डोपिंग टेस्ट’- BJP मंत्री ने IB मंत्री को लिखा पत्र
भोपाल (MP): अब सुशांत केस के बीच बॉलीवुड में कलाकारों के डोपिंग टेस्ट अनिवार्य कराने की माँग उठी है।
बॉलीवुड एक्टर सुशान्त सिंह केस को लेकर इंडस्ट्री में ड्रग माफिया की परतें भी सामने आने लगी। वहीं तेजतर्रार एक्टर कंगना रनौत ने तो कई कलाकारों को टेस्ट कराने की चुनौती देकर कहा बॉलीवुड में 99% लोग ड्रग्स लेते हैं।
वहीं मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री ने बॉलीवुड में डोपिंग टेस्ट कराने की माँग उठा दी है। शिवराज सरकार के भोपाल गैस त्रासदी राहत और पुनर्वास मंत्री विश्वास सारंग ने अभिनेताओं के लिए डोप टेस्ट की मांग करते हुए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक पत्र लिखा है।
इस पत्र में उद्योग से अभिनेताओं और मशहूर हस्तियों के खेल के समान डोपिंग परीक्षण की मांग की गई है। यह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में एक नए मोड़ के मद्देनजर आया है, जिसमें दिवंगत अभिनेता के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि राजपूत को उनकी ‘प्रेमिका’ रिया चक्रवर्ती द्वारा ड्रग्स के साथ दिया जा रहा था।
मंत्री सारंग ने ये भी कहा कि “बॉलीवुड से ड्रग्स जैसी समाजिक बुराई के ख़ात्मे के लिए कलाकारों का शूटिंग से पहले डोप टेस्ट होना चाहिए। समाज को नशे से मुक्ति का संदेश देने के लिए सिनेमा जगत को भी इस मुहिम का समर्थन करना चाहिए।”
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’