इतिहास में आज

जिस कोठरी में सावरकर ने काटी थी सजा, बच्चों को हर साल उसकी यात्रा कराएगी शिवराज सरकार

भोपाल: आज देशभर में आज़ादी के अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया जा रहा है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भोपाल के शौर्य स्मारक में शौर्य स्तंभ पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर राज्य में इस महोत्सव का शुभारंभ किया।

भारत माँ के चरणों से परतंत्रता की बेड़ियाँ तोड़ने के आंदोलन में शहीद हुए सभी क्रांतिकारियों को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के 75 साल हो गए हैं मोदी जी को मैं धन्यवाद दूंगा पूरे देश में अमृत महोत्सव का प्रारंभ हुआ है। आज 4 सौ से ज्यादा जगहों पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। सालभर कार्यक्रम होंगे।

अंडमान निकोबार शहीद तीर्थस्थल की यात्रा कराएंगे:

इसके बाद उन्होंने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर के योगदान को याद करते हुए घोषणा में कहा कि मैंने सेल्युलर जेल की वह कोठरी देखी है जहाँ हमारे स्वतंत्र वीर सावरकर जैसे क्रांतिकारी रखे गए थे। मैं आज तय करता हूँ कि साल में एक बार कुछ चिन्हित बच्चों की अंडमान निकोबार के शहीदों के तीर्थस्थल की यात्रा भी करवाई जाएगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रांतिवीरों ने अपनी खून की बूंदों से आज़ादी को सींचा था, तब हमारा देश आज़ाद हुआ था।

हर स्कूल में NCC शुरू हो:

वहीं एक अन्य घोषणा में मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के सभी स्कूलों में NCC प्रारंभ हो इस प्रक्रिया को हम प्रारंभ करेंगे। हृदय में देश के लिए कुछ करने की ललक होती है तो NCC से होती है।

अनेक स्मारक बनाए हैं, आगे बढ़ाएंगे:

कार्यक्रम में उन्होंने ये भी कहा कि जिन आदर्शों के लिए शहीदों ने अपने आप को न्यौछावर कर दिया। हम उन्हें अपनाएं। उनकी स्मृति में अनेक स्मारक बनाएं गए है, उन्हें स्मरण करते हुए हम देश को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। अपने लिए जिए तो क्या जिए, हम उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें।

अंत में उन्होंने कहा कि आज सबसे पहले भारत माँ के चरणों में प्रणाम करें और यह संकल्प लें कि माँ, जब तक हम जीवित हैं तब तक देश को न झुकने देंगे और न ही बँटने देंगे। 

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button