जात धर्म से उपर राजनीति करने वाली शिला दीक्षित का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
नई दिल्ली: दिल्ली की सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री रही शिला दीक्षित का आज दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। शिला दीक्षित के यु चले जाने पर किसी को भी विश्वाश नहीं हो रहा है।
आपको बता दे कि उनकी राजनीति के तरीके के सभी कायल हुआ करते थे उन्होंने कभी धर्म, जाति व द्वेष आधारित राजनीति नहीं की थी।
Deeply saddened by the demise of Sheila Dikshit Ji. Blessed with a warm and affable personality, she made a noteworthy contribution to Delhi’s development. Condolences to her family and supporters. Om Shanti. pic.twitter.com/jERrvJlQ4X
— Narendra Modi (@narendramodi) July 20, 2019
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है। आपको बता दे कि शिला ऐसी सीएम रही है जिन्होंने कभी भी किसी पर निजी आरोप नहीं लगाए थे व कभी किसी के प्रति द्वेष प्रकट नहीं किया था। वही कांग्रेस ने भी ट्वीट कर इस पर दुःख प्रकट किया है परन्तु ट्वीटर देख कर ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस को प्रियंका के भाषण कि ज्यादा चिंता है जितनी उन्हें शिला के निधन की नहीं है।
We regret to hear of the passing of Smt Sheila Dikshit. Lifelong congresswoman and as three time CM of Delhi she transformed the face of Delhi. Our condolences to her family and friends. Hope they find strength in this time of grief. pic.twitter.com/oNHy23BpAL
— Congress (@INCIndia) July 20, 2019