बंगाल में सरकार आने पर BJP सभी वंचित रखी गई OBC जातियों के आरक्षण की चिंता करेगी: जेपी नड्डा
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में अब भाजपा ने आरक्षण के सुर भी छेड़ दिए हैं।
आज एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “अपने वोट बैंक की तुष्टिकरण की राजनीति में ममता जी ने हमारे हिंदू धर्म के अन्य पिछड़ा वर्ग की जातियों जैसे महिष्य, तिली आदि को आरक्षण के अधिकार से वंचित रखा।”
नड्डा ने ये भी कहा “अब हमारी सरकार आएगी तो हम आयोग बैठाकर मंडल कमीशन में जो जातियां लिखी हैं। उनको सम्मान देकर इन लोगों के लिए भी हम प्रयास करेंगे ताकि मुख्यधारा में इनको भी जोड़ा जाए।”
SC आयोग की रिपोर्ट:
नड्डा ने कहा कि बंगाल की एक रिपोर्ट में आया है और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने कहा है कि बंगाल में अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ जो रेप और दुर्व्यवहार होता है और उनकी जो प्रताड़ना की जाती है, बंगाल पुलिस उसका केस रजिस्टर नहीं करती।
हिंदू पर्वों का मुद्दा:
नड्डा ने कहा कि ममता जी ने यहां दुर्गा विसर्जन और सरस्वती पूजा नहीं होने दी, लेकिन मुहर्रम के समय कोरोना के दौरान भी कर्फ्यू हटा दिया, अच्छी बात है, कोई दिक्कत नहीं है।लेकिन जब अयोध्या में शिलान्यास का समय आया तो क्यों कर्फ्यू लगा दिया।
बाटला हाउस पर सवाल:
वहीं नड्डा ने बाटला हाउस केस पर ममता बनर्जी को घेरते हुए कहा कि आज से 13 वर्ष पहले बाटला हाउस की घटना हुई थी, वहां आतंकियों से दिल्ली पुलिस लड़ रही थी। एक आतंकी आरिज खान वहां गिरफ्तार हुआ था, तो ममता दीदी ने कहा था कि ये एनकाउंटर फेक है, ये सच्चा होगा तो, मैं राजनीति छोड़ दूंगी।
उन्होंने कहा कि कोर्ट ने अब आदेश दिया है कि आरिज खान को फांसी होनी चाहिए। मैं पूछता हूं कि ममता दीदी अब आप राजनीति से कब सन्यास लेंगी?