फलाने की पसंद
नव वर्ष से पहले SBI की चार सेवाओं में होगा बदलाव।
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपनी चार सर्विसेज में बदलाव करने जा रहा है। इसमें डेबिट कार्ड से विड्रॉल लिमिट घटाने के साथ-साथ बैंक के मोबाइल वॉलेट एसबीआई बडी को बंद करना शामिल है।
1: बंद होगा एसबीआई बडी- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने मोबाइल वॉलेट ऐप एसबीआई बडी को बंद करने जा रही है
हम आपको बता दे की आने वाली 1 नवम्बर से इस ऐप की सेवाये बंद हो जायेगी। इससे पहले बैंक ने जीरो बैलेंस वाले सभी अकाउंट बंद कर दिये थे।
अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि जिन वॉलेट में पैसा हैं उनका क्या होगा ?एसबीआई बडी के सवा करोड़ यूजर हैं जो वर्तमान में इसे सबसे अधिक उपयोग में लेते है।एसबीआई बडी के विकल्प के रूप में लगता है कि yono इंटीग्रेटेड बैंक को लाया जा सकता है।
2: मोबाइल नंबर लिंक करना– कुछ समय पहले स्टेट बैंक ने एक नोटिफिकेशन जारी करके अपने ग्राहकों से कहा था कि अगर इंटेरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल जारी रखना चाहते हो तो अपने अकाउंट को मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करवा लें। अभी तक जिन लोगो ने अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं करवाया है वे बैंक की ब्रांच में विजिट करके रजिस्टर करवा ले नहीं तो आने वाले 1 दिसम्बर से सभी इंटेरनेट बैंकिंग सेवायें बंद हो जायेगी।
3: – एसबीआई के मैगस्ट्रिप वाले एटीएम- डेबिट कार्ड रखने वाले ग्राहकों से अपना कार्ड ईवीएम चिप वाले कार्ड से रिप्लेस करने को कहा है।इसके लिये ग्राहक 31 दिसम्बर तक अपना कार्ड बदलवा सकते है,इसके लिये उन्हें कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा बैंक अकाउंट ओपन करवाने के लिये आधार की अनिवार्यता को खत्म करने के बाद एसबीआई ने योनो ऐप की मदद से खोले जाने वाले डिजिटल सेविंग अकाउंट और इंस्टा सेविंग अकाउंट की सुविधा को बंद कर दिया है। ऐप की मदद से खुलने वाले खातो को ओपन कर
वाने के लिये आधार का ऑनलाइन वेरिफिकेशन करवाना पड़ता था।
4- कम होगी एटीएम से निकासी – 31 अक्टूबर के बाद से एसबीआई डेबिट कार्ड से 20,000 रुपए ही निकाल सकेंगे।ऐसा करने के पीछे बैंक का कहना है कि इससे एटीएम से होने वाले फ्रॉड ट्रांजेक्शन पर रोक लगेगी और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिलेगा।