सिक्योरिटी गार्ड के बेटे सौरभ शर्मा नें जीती जापान सरकार की स्कालरशिप, सरकारी स्कूल से की पढ़ाई !
NCR : सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले पिता के बेटे नें जापान सरकार की प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति प्राप्त कर कॉलेज में एडमिशन पाया है।
दिल्ली की सरकारी स्कूलों के बारे में आपने कई बार अच्छे कामों के लिए सुर्खियों में देखा होगा। अब एक बार फ़िर से ऐसा ही है जब सिक्योरिटी गार्ड के बेटे का विदेशी शिक्षण संस्था में प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति के साथ चयन हुआ है।
शिक्षण सत्र 2018-19 में दिल्ली के एक सरकारी स्कूल से 12वीं पास करने वाले छात्र सौरभ शर्मा नें प्रौद्योगिकी के कॉलेज में प्रवेश के लिए जापान सरकार की प्रतिष्ठित MEXT छात्रवृत्ति प्राप्त की है।
इस बात की जानकारी दिल्ली की सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के कर्ता धर्ता यानी राज्य के शिक्षा मंत्री श्री मनीष सिसोदिया नें दी है।
Saurabh Sharma, a Delhi govt school pass out of 2019 and son of a security guard has secured Japan govt’s prestigious MEXT scholarship for admission to the College of Technology.
Congratulations Saurabh! Proud of you. #DelhiGovtSchool pic.twitter.com/lb60wstfwB
— Manish Sisodia (@msisodia) December 28, 2019
इसके अलावा दिल्ली सरकार नें भी सौरभ शर्मा की सफ़लता पर उन्हें बधाई दी है।
Saurabh Sharma, a Delhi govt school pass out of 2019 and son of a security guard has secured Japan Govt’s prestigious MEXT scholarship for admission to the College of Technology. pic.twitter.com/eK9u0iih8M
— AAP (@AamAadmiParty) December 28, 2019