Uncategorized
जातिगत आरक्षण के विरोध में 9 अगस्त को भारत बंद का समर्थन करेंगी सपाक्स और YFE…!
एक बार फ़िर तेज हुआ जातिगत आरक्षण का विरोध, अगस्त-सितंबर में शुरू हो रहे हैं कई आंदोलन
नईदिल्ली : आरक्षण विरोधी पार्टियों के अगस्त में हो रहे भारत बंद में सामने आ रहे हैं कई संगठन जिसमें सपाक्स नें भी दिलचस्पी दिखाई है |
जातिगत आरक्षण के विरोध में समानता मोर्चा द्वारा 9 अगस्त को आयोजित भारत बंद का समर्थन सपाक्स पार्टी भी करेगी | रविवार को सपाक्स पार्टी की मध्यप्रदेश प्रदेश इकाई द्व सपाक्स पार्टी की प्रदेश इकाई के महासचिव संतोष जी मोहल्ले ने बताया कि आगामी 9 अगस्त को भारत बंद को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयारी में जुटे हुए हैं |
उन्होंने बताया कि समानता मोर्चा के आह्वान को देश के सभी आरक्षण विरोधी संगठन अपना समर्थन दे रहे हैं | उन्होंने बताया कि आगामी 30 सितंबर को सपाक्स पार्टी का भोपाल में पड़ा सम्मेलन आयोजित किया गया है इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे |
“जनवरी 2020 को लोकसभा विधानसभा में आरक्षण की अवधि समाप्त हो रही है अब हम को किसी भी कीमत पर आगे बढ़ाया जाए इसके लिए पार्टी देश भर में जागृति यात्रा एवं आयोजित करेगी |”
वहीं सड़क से लेकर अदालत तक जातिगत नीतियों का विरोध करने वाली सामजिक संस्था यूथ फ़ॉर इक्विलिटी (YFE) भी इसको लेकर अपना समर्थन देने की बात कर रही है | संस्था के अध्यक्ष श्री कौशलकांत मिश्रा नें बताया कि हम पहले से 4 अगस्त को एक शांतिपूर्ण आंदोलन करने वाले हैं जिसमें देशभर के 200 शहरों के प्रमुख जगहों में प्रदर्शन किए जाएँगे |