कुछ नया आया क्या
साक्षी नें जिस पिता को बोला दुष्ट उसने मिट्टी में गड़ी नवजात को लिया गोद, लोग बोले- सलाम सर!
बरेली (UP) : जिस साक्षी मिश्र नें पिता को ख़तरा बताया था उन्होंने श्मसान में पड़ी नवजात बच्ची को अपनाया है।
बरेली के विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल फ़िर से एक बार मीडिया की नज़रों में हैं। जिसकी हर कोई प्रशंसा करता फ़िर रहा है।
दरअसल UP के बरेली जिले के ही सिटी श्मशान में जमीन में नवजात बच्ची को घड़े के अंदर डालकर मिट्टी में दबा दिया था। हालांकि तीन दिन पहले इस बात की सनसनी फैल गई और ख़बर BJP विधायक राजेश तक पहुँच गई।
राजेश आनन फानन में श्मशान स्थल पर पहुंचे उस नवजात बच्ची का मिट्टी में गड़ा शरीर निकलवाया और उसे तुरंत जिला अस्पताल भिजवा दिया।
उस बच्ची को शहर के प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ रवि खन्ना रामपुर गार्डन बरेली के यहां बच्ची को एडमिट करवाया जहां उसका विधिवत ईलाज चल रहा है !
विधायक राजेश मिश्रा बच्ची का हाल जानने जिला अस्पताल भी पहुंचे और बच्ची के स्वास्थ्य को लेकर संबंधित डॉक्टरों से बातचीत की। इस बात की जानकारी विधायक राजेश कुमार नें अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से भी साझा की।
उधर स्थानीय मीडिया से उक्त घटना के बाद रूबरू हुए इस बीच “सरकार की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत हम इस बच्ची का सारा खर्चा उठाएंगे।”
नवजात का नाम रोचक रखा गया, सीता, कारण ये :
आपको बता दें कि जिस नवजात बिटिया को घड़े में डालकर मिट्टी में डाल दिया गया था उसी बिटिया का नाम विधायक ने सीता रख दिया है। इसके पीछे उन्होंने कारण बताते हुए कहा कि “अद्भुत बच्ची है, ये दूसरी सीता है। जिस तरह राजा जनक को एक घड़े में मां सीता मिली थीं। उसी तरह हमें भी ये बच्ची एक घड़े में मिली है। मैं इस बच्ची का पालन-पोषण करूंगा, उसे खूब पढ़ाऊंगा।”
इसके बाद श्री मिश्र नें अज्ञात बच्ची के परजिनों पर उनके इस घिनौने कृत्य पर बरसते हुए कहा, “किसी भी बच्चे को इस तरह छोड़कर नहीं जाना चाहिए। अगर वह नहीं पाल सकते, तो किसी दूसरे व्यक्ति को देना चाहिए। इस देश में बच्चों को पालने वाले लोगों की कमी नहीं है।”
इधर ये विधायक द्वारा गोद लेने की बात सोशल मीडिया के जरिए क्षेत्र से निकलकर बाहर भी आ गई और लोग कमेंट कर के सलाम सर, गुड जैसी प्रतिक्रियाओं के साथ कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं।
वहीं बरेली के ही रहने वाले सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट में एडवोकेट रहे पंकज उपाध्याय नें बच्चीको सीता नामसे पुकारते हुए कहा कि “बड़े भाई (राजेश) के जज्बे को सलाम आज आपने एक बच्ची को नया जीवन देकर मानवता की मिसाल प्रस्तुत की है।”
ऐसे चर्चा के बाज़ारों में आए थे MLA राजेश व साक्षी :
बरेली से बीजेपी के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा बीते 3 जुलाई को अपने घर से अचानक चली गई थीं। इसके बाद उन्होंने अजितेश से प्रेम विवाह कर लिया है। 10 जुलाई को दोनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपनी जान को खतरा बताया था।
इसके अगले दिन यानी 11 जुलाई को साक्षी ने एक और वीडियो जारी जारी कर अपनी जान को खतरा बताया था। इसके अगले दिन यानी 11 जुलाई को साक्षी ने एक और वीडियो जारी कर पिता राजेश मिश्रा, भाई विक्की भरतौल और पिता के करीबी राजीव राणा से जान को खतरा बताया था। दोनों वीडियो वायरल हो गए थे और मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था।