चल चित्र

सैफ़ अली खान की वेबसीरीज ‘तांडव’ विवादों में, हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाने पर हाईकोर्ट वकील ने भेजी नोटिस

मुंबई: हाल में रिलीज हुई सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव विवादों में घिर गई है। वेब सीरीज पर हिंदू देवी देवताओं के मजाक उड़ाने का आरोप लगा है। 

इसी क्रम में बॉम्बे हाई कोर्ट के वकील आशुतोष दुबे जो कि खुद भी एक एक्टिविस्ट है ने अमेज़न प्राइम वीडियो और इसके डायरेक्टर अली जफर अब्बास और पूरी तांडव टीम को एक नोटिस तलब किया है। सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, गौहर खान और जीशान अय्यूब फ़िल्म के मुख्य कलाकारों में से हैं।

हिंदू देवी देवताओं पर फिल्में बन गई हैं ट्रेंड:

अपनी शिकायत में आशुतोष दुबे ने कहा आजकल बहुत आसान हो गया है कि हिंदू देवी देवताओं के नाम पर वेब सीरीज बनाकर भावनाओं को भड़काना ट्रेंड बन गया है। वेब सीरीज तांडव में जोकि अली जाफर अब्बास द्वारा निर्देशित की गई है अमेज़न प्राइम वीडियो पर लांच की गई जिसमें कुछ सीन ऐसे हैं जिसमें हिंदू और हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाया गया है।

आगे कहा गया है कि कलाकरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है। जो भी विवादित सीन है वो अचानक नहीं है बल्कि एक सोची समझी साजिश के तहत हैं। 

सीरीज में विवादित सीन के जरिए हिंदू भावनाओं को भड़काने के रूप में 153a 295 298 295 153a की आईपीसी धाराओं के तहत पूरी टीम ने अपराध किया है।

क्या है विवादित हिस्सा:

दरअसल, वेब सीरीज के पहले ही एपिसोड में सीरीज के कलाकार जीशान अय्यूब भगवान शिव के वेश में दिखाई दे रहे हैं और इसी वेशभूषा में वह एक यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधन में कह रहे हैं कि ‘आपको किससे आजादी चाहिए।’ जीशान के आते ही मंच संचालक कहता है- ‘नारायण-नारायण, प्रभु कुछ करिए। रामजी के फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मुझे लगता है हमें कोई नई स्ट्रेटजी बनानी चाहिए।’

इस पर भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे जीशान अय्यूब कहते हैं, ‘क्या करूं तस्वीर बदल दूं क्या?’ जिसके जवाब में मंच संचालक कहता है ‘भोलेनाथ आप तो बहुत ही भोले हैं।’

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button