‘चीनियों वापस जाओ’- 11 अवैध इमारतें बनाने के बाद नेपालियों ने चीन के खिलाफ किया प्रदर्शन
काठमांडू (नेपाल): अब चीन ने नेपाल की जमीन पर अवैध निर्माण कर बवाल खड़ा कर दिया है।
चीन ने भारतीय उपमहाद्वीप में अशांति कायम करना जारी रखा है। नए विवाद में चीन ने नेपाल के इलाके में 11 अवैध इमारतें बना डाली हैं। जिसके बाद नेपाल के उत्तरी हमला जिले में चीनी घुसपैठ के विरोध में चीन के बैनरों से लैस लोगों ने गो बैक चीन के साथ जोरदार विरोध किया है। 
प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू में चीनी दूतावास में उत्तरी हम्मीर जिले में नेपाल के इलाकों के अतिक्रमण पर खासा रोष व्याप्त किया है। लपचा, जहां इमारतों का निर्माण किया गया है, उसको लेकर लोगों ने हमला प्रशासन मसले से अवगत कराया है।
ये जिला नेपाल-तिब्बत सीमा के पास पड़ता है। यह क्षेत्र जिला मुख्यालय से दूरस्थ है, यहाँ तक पहुँचना मुश्किल है, बंजर, अप्रयुक्त लेकिन चीन अपनी निकटता और सड़क के उपयोग के कारण आसानी से पार कर सकता है। इस विवाद की पुष्टि नेपाल के बड़े मीडिया काठमांडू पोस्ट ने भी किया है।
A missing border pillar in Humla creates row between Nepal and China
Both sides claim that an area where Chinese have erected 11 buildings fall within their territory. Several years ago there were only two buildings there. https://t.co/6N2SWTSQWY — by @anilkathmandu
— The Kathmandu Post (@kathmandupost) September 23, 2020
लापचा में स्थानीय लोगों द्वारा इमारतों के बारे में मुद्दा उठाए जाने के बाद, उन्होंने यह भी दावा किया कि चीनी ने उन्हें सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा करने से भी धमकी दी है। इसके बाद, नेपाल के गृह मंत्रालय ने चीन द्वारा अतिक्रमण की वास्तविक सीमा का जायजा लेने के लिए विवादित भूमि पर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा।
हालांकि नेपाल के गृह मंत्रालय के अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट सौंपनी बाकी है, लेकिन नामकुम ग्रामीण नगर पालिका के अध्यक्ष बिष्णु बहादुर लामा, जिन्होंने इस मामले को प्रशासन के संज्ञान में लाया था, उन्होंने कहा कि उन्होंने स्थानीय लोगों व चीनी सुरक्षा अधिकारियों के साथ भी बातचीत की है।
लामा ने कहा “उन्होंने (चीनी) हमें बताया कि कोविड महामारी के कारण, यह संभव नहीं था कि वे आमने-सामने बैठकर बातचीत कर सकें, उन 11 इमारतों का निर्माण चीनी क्षेत्र के अंदर किया गया और हमें जगह छोड़ने के लिए कहा गया। फिर हम चले गए। यह एक गुम स्तंभ के कारण बड़े पैमाने पर हो रहा है।”
नेपाली अधिकारियों के अनुसार, आठ साल पहले एक सड़क निर्माण प्रक्रिया के दौरान सीमा स्तंभ नंबर 11 क्षतिग्रस्त हो गया था और एक प्रतिस्थापन के बाद से खड़ा नहीं किया गया था। अब ऐसा लगता है कि चीनी पक्ष ने सीमा के साथ महत्वपूर्ण बिंदु का फायदा उठाया। स्थानीय लोगों का दावा है कि चीनी जिस क्षेत्र का दावा करते हैं वह उनका है।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’