चल चित्र

जब पालघर लिंचिंग में ख़ामोश रहा पूरा बॉलीवुड तब मदद में पैसे जुटाने उतरीं रवीना टंडन !

पालघर (Maha) : पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री से अकेले रवीना टंडन मृतकों की मदद के लिए आगे आई हैं।

महाराष्ट्र के पालघर में 2 साधुओं समेत उनके ड्राइवर की लिंचिंग का मुद्दा भले ही लोगों की नजरों से दूर होता जा रहा हो मगर सबके लिए नहीं।

जैसा कि पता है 16 अप्रैल की लिंचिंग वाली घटना में 2 साधुओं कल्पवृक्ष महाराज, सुशीलगिरी महाराज के अलावा उनके ड्राइवर नीलेश तालगेडे की भी जान ले गई थी। ड्राइवर बहुत गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे, अब उनके परिवार में दो बच्चे व पत्नी हैं। जिनके कमाई का जरिया व परिवार का पालक छिन गया।

Family of Driver Nilesh killed in Palghar

इधर बॉलीवुड अक्सर देश के राजनीतिक व सामाजिक मुद्दों पर दिलचस्पी दिखाता रहा है मगर साधुओं वाले केस में ऐसा नहीं देखने को मिला। जिसका सोशल मीडिया पर लोगों ने मुद्दा भी उठाया और ऐसे लोगों को अवसरवादी करार किया।

जबकि इनमें से अलग बॉलीवुड अदाकारा रवीना टंडन ने ड्राइवर के परिवार के लिए आर्थिक सहयोग जुटाने का बीड़ा उठाया। उन्होंने ऑनलाइन बेवसाइट के जरिए 30 लाख रुपये इकट्ठा करने की योजना बनाई थी जिसमें अब तक 26 लाख रुपये से ज्यादा इकट्ठा हो गए हैं।

रवीना नें ट्वीट में कहा कि “हम 29 साल के ड्राइवर, जो हाल ही में हुए पालघर लिंचिंग में साधुओं के साथ मारा गया, के लिए फंड इकट्ठा कर रहे हैं। उसकी दो छोटी लड़की है। कृपया अपना प्रयास करें और मदद करें।”

इसके अलावा रवीना टंडन ने घटना पर भी दुख जताया था और मौजूद पुलिसबलों की भूमिका पर भी सवाल खड़े किया।

【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button