रामायण के ‘राम’ अरुण गोविल भाजपा में शामिल, ‘सीता’ भी भाजपा से जीत चुकी हैं चुनाव
नई दिल्ली: रामायण धारावाहिक में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।
आज एक महत्वपूर्ण सियासी घटनाक्रम में रामायण के राम बीजेपी के हो गए। दरअसल रामायण धारावाहिक की लोकप्रियता के समय राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल आज दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा में शामिल हो गए हैं।
गोविल ने वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण सिंह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। बता दें कि गोविल कभी कॉंग्रेस में भी चले गए थे। हालांकि अरुण गोविल के पहले रामायण के रावण अरविंद त्रिवेदी और रामायण की सीता दीपिका चिखालिया भाजपा में ही शमिल हुए थे।
वडोदरा से भाजपा के लिए चुनाव लड़ी थीं ‘सीता’
यही नहीं दीपिका ने साल 1991 में बीजेपी के टिकट से वडोदरा सीट से चुनाव लड़ा और वो जीत भी गई थी। दीपिका ने बताया था कि “मैं गुजरात में एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी तभी मेरी मुलाकात अरविन्द त्रिवेदी से हुई जिन्होंने धारावाहिक में रावण का किरदार निभाया था।”
“उन्होंने मुझसे कहा कि ‘आपको आडवाणी जी ढूंढ रहे हैं उन्हें आपका नंबर चाहिए।’ मुझे लगा शायद ऐसे ही मिलना चाहते है। आडवाणी जी से मेरी मुलाकात हुई और उन्होंने मुझसे कहा ‘आपकी आवाज बहुत अच्छी है। मैं चाहता हूँ कि आप भारतीय जनता पार्टी की मेंबर बनें।’ इसके बाद मैं राजनीति से जुड़ गई।”