स्पेशल

मस्जिदों में महिला प्रवेश के लिए कोर्ट में मुस्लिम जोड़े, बोले ‘इस्लाम महिलाओं पर जुल्म ढाने वाला धर्म…’

महाराष्ट्र : पूणे स्थित मुस्लिम जोड़े नें सभी मस्जिदों में महिलाओं के प्रवेश के लिए सुप्रीमकोर्ट में दायर की याचिका, बोले 'कोई रिकार्ड नहीं जिसमें उल्लेख हो कि कुरआन और प्रोफेट मोहम्मद नें महिलाओं को मस्जिदों में जाने से रोका हो...'

पूणे (महाराष्ट्र)  : मुस्लिम महिलाओं के मस्जिदों में प्रतिबन्ध को सुप्रीमकोर्ट में मुस्लिम जोड़े नें ही चुनौती दी है |

पूणे स्थित मुस्लिम जोड़े नें सभी मस्जिदों में महिलाओं की एंट्री के लिए यह कहते हुए अपेक्स कोर्ट में याचिका दायर की है कि “प्रतिबन्ध गैरकानूनी व असंवैधानिक है” |

याचिकाकर्ता मुस्लिम जोड़े नें प्रतिबन्ध वाली इस प्रथा को महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन बताया है और उन्होंने कहा कि “ऐसे कोई रिकार्ड नहीं है जिसमें लिखा हो कि क़ुरान और प्रोफेट मोहम्मद नें मस्जिदों में महिलाओं की एंट्री का विरोध किया था” |

इसके आगे याची नें कहा कि “क़ुरान महिला व पुरुष में भेदभाव नहीं सिखाता है बल्कि यह सिर्फ आस्था की बात करता है लेकिन इस्लाम आज ऐसा धर्म बन चुका है जिसमें महिलाओं पर जुल्म होता है” |

उन्होंने बताया कि कई मस्जिदों में उन्हें जाने से रोका गया इसी कारण से एंट्री के लिए याचिका डाली |

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button