कुछ नया आया क्या

16 साल में सभी वेद पढ़ प्रियव्रत नें पास की 14 स्तरीय महापरीक्षा, PM मोदी नें की तारीफ़

नईदिल्ली : प्रियवृत के सबसे कम उम्र में महापरीक्षा पास कर इतिहास रचा है, PM नेें बधाई दी ।

एक ओर आज की पीढ़ी विज्ञान व तकनीकी में नए आयाम रच रही है वहीं कुछ युवा अपनी हज़ारों वर्ष पुरानी सनातन संस्कृति में आगे बढ़ रहे हैं । ऐसा ही उदाहरण आया है 16 साल के बालक प्रियव्रत का ।

प्रियव्रत नें दरअसल ये इतिहास अपने परिजनों के संस्कारों से सीखकर रच दिया है । जिसके बाद हज़ारों लोगों ने उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है । प्रियव्रत की माँ का नाम श्रीमती अपर्णा और पिता का नाम श्री देवदत्त पाटिल है।

Priyvrata with his mother & father

अपने पिता से वेद और न्याय का अध्ययन करते हुए उन्होंने श्री मोहन शर्मा से सभी व्याकरण महाग्रंथों का अध्ययन किया ।

Priyavrat’s guru conferring on passing Tenali Exam

इस अध्ययन के द्वारा महापरीक्षा जिसे तेनाली परीक्षा कहा जाता है, उसको पास करने के लिए तेनाली परीक्षा में के सभी 14 स्तरों को सबसे कम उम्र में पार किया।

16 वर्ष की कम उम्र में सभी वेदों न्याय का अध्ययन करने वाले प्रियव्रत की क्षमता व कौशल की बड़ाई ख़ुद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी की ।

प्रधानमंत्री नें प्रशंसा करते हुए कहा कि “अति उत्कृष्ट ! इस उपलब्धि के लिए प्रियव्रत को बधाई। उनकी उपलब्धि कई लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में काम करेगी !”

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button