जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने की पहली वर्षगांठ मनाएंगे POK के मानवाधिकार कार्यकर्ता !
लंदन (UK): जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का अब POK के लोग भी पहली वर्षगाँठ मनाएंगे।
मोदी सरकार ने पिछले साल 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर बड़ा निर्णय लिया था। जिसको लेकर भारत से अनेक देशों में चर्चा तक हुई। बौखलाए पाकिस्तान ने तो UN में इसके खिलाफ प्रस्ताव लाने की कोशिश की थी।
वहीं अब 370 हटने की पहली वर्षगांठ पर लंदन में POK के मानवाधिकार कार्यकर्ता कार्यक्रम आयोजित करेंगे। POK-मीरपुर के मूल निवासी डॉक्टर अमजद अयूब मिर्जा 5 अगस्त को सुबह 11 बजे यूके में अनुच्छेद 370 के हटने का जश्न मनााएंगे।
डॉक्टर मिर्जा ने उत्सव के लिए पूरी तैयारी भी कर ली है। भारतीय तिरंगे को खुद बनाने पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि “मीरपुरी द्वारा भारतीय ध्वज बनाना विशेष अर्थ और महत्व रखता है।”
PoJK celebrates Abrogation of Article 370. Party on August 5 at 11am UK time. @PMOIndia @AmitShah @ImranKhanPTI #Kashmir #Article370 #Abrogationof370and35A pic.twitter.com/omwVPCoxTc
— Amjad Ayub Mirza (@AmjadAyubMirza1) August 2, 2020
370 हटने पर धमकी देने वाले नेताओं की बत्ती गुल:
Aaj Tak Editor (Output) RC Shukl
पत्रकार आरसी शुक्ल धारा 370 हटने को लेकर कहते हैं कि “साल भर पहले की बात पूरे देश में एक ही चर्चा थी। कश्मीर में क्या बड़ा होने वाला है ? बड़े-बड़े सूरमा बोल रहे थे कि अगर 370 हटाया गया तो देश कल जाएगा, भूचाल आ जाएगा।”
आगे टिप्पणी में जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि “370 ही नहीं हटा बल्कि राज्य को 3 भाग में बाँट दिया। अब तो साल गुज़रने को है।”
Amit Shah in Parliament
इसके बाद उन्होंने 370 हटने के बाद देश के राजनीतिक सरगर्मी व वातावरण की बात करते हुए कहा कि “हम वक़्त के साथ बहुत चीज़ें भूल जाते हैं लेकिन साल भर पहले का माहौल याद कीजिए।जैसे एक झटके में 35A,370 हटाया गया और उसके बाद के हालात को जिस तरह क़ाबू में किया गया उसे याद कीजिए।”
अंत में पत्रकार ने जम्मू कश्मीर से 370 हटाने को देश के इस सदी में सबसे बड़ा काम बताया। उन्होंने जोड़ते हुए कहा कि “ये देश के लिए पिछले सदी में किए गए सबसे महत्वपूर्ण कामों में से एक है।”
साल भर पहले की बात पूरे देश में एक ही चर्चा थी। कश्मीर में क्या बड़ा होने वाला है?
बड़े-बड़े सूरमा बोल रहे थे कि अगर 370 हटाया गया तो देश कल जाएगा,भूचाल आ जाएगा।
370 ही नहीं हटा बल्कि राज्य को 3 भाग में बाँट दिया। अब तो साल गुज़रने को है। #Kashmir #Article370
— RC Shukl (@RC_Shukl) July 26, 2020
हालांकि देश का विपक्ष लगातार 370 हटने को लेकर सरकार की नीयत पर सवाल उठाता रहा है। जबकि मुख्य विपक्षी दलों में बसपा ने 370 का पुरजोर समर्थन किया था।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’