भगवा वस्त्र में खड़ा व्यक्ति बनारस का रिक्शावाला, और उससे हाथ मिलाने वाला व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री है
बनारस UP : PM मोदी जब बनारस गए तो उन्होंने रिक्शा चालक से मुलाकात की जोकि स्वच्छता अभियान में काफी सक्रिय हैं।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल अपनी वाराणसी यात्रा के दौरान एक रिक्शा-ट्रॉली चालक मंगल केवट से मुलाकात की। आपको बता दें कि मंगल केवट प्रधानमंत्री द्वारा गोद लिए गए बनारस जिले के डोमरी गाँव के हैं।
मंगल के बारे में खास बातें हैं कि वो और स्वच्छ भारत के तहत गंगा घाट और उनके गाँव में झाड़ू लगा कर अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखते हैं।
बनारस दौरे जब पीएम गए तो उन्हें मंगल से मिलना नहीं भूला क्योंकि को केवट ने उन्हें अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण भी भेजा था। जवाब में प्रधानमंत्री नें मंगल के घर पत्र लिखकर शुभकामनाएं दी थी।
मंगल नें भी पीएम से मिलने की इच्छा जताई थी उन्होंने कहा था कि वो अपनी समस्याओं को पीएम से मिलकर बताना चाहते हैं।