बड़ी खबर : भारतीय पायलट की रिहाई के लिए तैयार हुआ पाकिस्तान
पाक मंत्री ने कहा कि " मैं भारतीय आवाम को यह विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि पाकिस्तान आपके पायलट की अच्छी तरह से देख भाल कर रहा है, हम जेनेवा कन्वेंशन के तहत कार्य कर रहे हैं
इस्लामाबाद(ब्यूरो) : पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी ने एक बयान जारी कर कहा है कि पाकिस्तान सरकार भारतीय पायलट को वापस करने के लिए तैयार है |
आगे विदेश मंत्री ने एक बार फिर दोहराया है कि पाकिस्तान किसी भी तरह के युद्ध में विश्वास नहीं करता है वह इस मसले का निपटारा शांति पूर्वक करना चाहता है |
पाकिस्तान इस पहल को एक अवसर के रूप में देख रहा है जिससे वैश्विक स्तर पर पाक की छवि सुधारने में मदद मिलेगी |
वहीं आगे पाक मंत्री ने कहा कि ” मैं भारतीय आवाम को यह विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि पाकिस्तान आपके पायलट की अच्छी तरह से देख भाल कर रहा है, हम जेनेवा कन्वेंशन के तहत कार्य कर रहे हैं |
इसके बाद उन्होंने कहा कि ” पायलट को जरुरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं ” |
इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री की बेटी ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो ने भी पाक सरकार से दरख्वास्त की है कि भारतीय पायलट को भारत वापस भारत भेज दिया जाये |
वही ANI के मुताबिक भारत सरकार ने पायलट कि तुरंत रिहाई के लिए पाकिस्तान को कहा है जिसपर पाकिस्तान का यह रुख निकलकर सामने आया है.
Sources: India has not asked for consular access but immediate release of Wing Commander Abhinandan. pic.twitter.com/PfBK17z8Wb
— ANI (@ANI) February 28, 2019