बड़ी खबर : पाक के F16 लड़ाकू विमान के मलबे की पहली तस्वीर हुयी जारी
पीओके : भारतीय सेना द्वारा कल मार गिराए गए पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F16 के परखच्चो का मलबा आज बरामद हुआ है. पाकिस्तान की सातवीं नॉर्थेर्न लाइट इन्फेंट्री ने इस मलबे को पीओके से बरामद किया है.
विशेषज्ञों के अनुसार यह मलबा F16 के इंजन का हो सकता है जिसे कल भारतीय सेना द्वारा मार गिराया था. वही यही फोटो लेकर कुछ लोग सोशल मीडिया पर इसे भारतीय मिग 21 विमान के मलबे से जोड़ कर वायरल कर रहे थे जिसे सेना ने सिरे नकार दिया है.
Sources: Picture of portion of downed Pakistani Air Force jet F16 from yesterday’s failed PAF raid, wreckage was in Pakistan Occupied Kashmir. Also seen in pic, Commanding Officer of Pakistan’s 7 Northern Light Infantry. pic.twitter.com/weYcB0G5eD
— ANI (@ANI) February 28, 2019
आपको बता दे की भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी जमीन में मौजूद आतंकी कैंप को ध्वस्त किये जाने के बाद पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय वायु सीमा में घुसने का असफल प्रयास किया जिसे जागरूक वायुसेना के जवानो ने नाकम कर दिया था.
वही इस कोशिश में वायुसेना का जाबांज पायलट अभिनन्दन का मिग 21 क्रैश हो गया जोकि पाकिस्तानी इलाके में जा गिरा और पायलट अभिनन्दन को पाकिस्तानी सेना ने गिरफ्तार कर लिया है.
File picture of cross section of F16 engine and wreckage of downed Pakistani F16 jet pic.twitter.com/Mq78QkLTz9
— ANI (@ANI) February 28, 2019
पाकिस्तानी फ१६ पर अभी तक यही जानकारी हासिल हो सकी है. यह पेज लाइव फीड पर दाल दिया गया है छोटी से छोटी घटना यहाँ तुरंत अपडेट होती रहेगी.