अंतरराष्ट्रीय संबंध

भारत सरकार ने कहा POK को तुरंत खाली करे पाकिस्तान, आर्मी चीफ- हमें है आर्डर का इंतजार

साल के शुरआती माह में आर्मी चीफ एमएम नरवने ने कहा था कि हमें है POK पर आर्डर का इंतजार, आज भारत सरकार ने पाकिस्तान को POK खाली करने की दी चेतावनी

नई दिल्ली: पाकिस्तान द्वारा POK में चुनाव कराये जाने वाली घटना पर भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। विदेश मंत्रालय ने बेहद ही कड़े शब्दों में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए ऐसा न करने की सलाह दी है। साथ ही पाकिस्तान को जल्द से जल्द पीओके खाली करने को कहा है।


दरअसल पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए गिलगित बाल्टिस्तान में चुनाव कराये जाने का फरमान सुनाया था। जिसपर पर वरिष्ठ पाकिस्तानी डिप्लोमेट के समक्ष सरकार ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। सरकार ने आगे दोहराते हुए कहा की सम्पूर्ण जम्मू कश्मीर व लद्दाख़ भारत का अभिन्न हिस्सा है व भारत पीओके में किये जा रहे बदलावों को बिलकुल बर्दास्त नहीं करेगा।

LOC पर बढ़ती सीज फायर तोड़ने की घटना दिखाती है की पाकिस्तान एक वैश्विक खतरा है

MM Narvane

ऐसा कई सालो बाद देखा गया है कि भारत सरकार ने कड़े विरोध के साथ साथ पाक को गिलगित बाल्टिस्तान खाली करने को कहा है। वही विदेश मंत्रालय की ओर से बिलकुल साफ़ कहा गया है कि ऐसे कदमो से पाकिस्तान द्वारा पीओके में किये जा रहे बीते 70 सालो के भयंकर मानव अधिकारों के हनन को छुपाने में मदद नहीं मिलेगी।

पाकिस्तान सिर्फ भारत में ही नहीं अफ़ग़ानिस्तान में आतंवाद बोता है
कश्मीर में हुई आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए 5 वीर जवानो पर सेना प्रमुख नरवने ने कहा कि पाक सिर्फ भारत में ही नहीं अफ़ग़ानिस्तान में भी आतंकवाद फैलाता है। साथ ही अभी कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी सरकार ने कुल 1800 आतंकियों को अपनी वाच लिस्ट से बाहर कर दिया था जिसमे मुंबई हमलो का सरगना हाफिज सईद भी शामिल था।

About the author: Shubham Sharma is an author at Asia Times. He is a Delhi based journalist mostly reports on foreign affairs and international relations. He has also been worked for the Courrier International, Jihad Watch, Modern Diplomacy and Foreign Policy Times. Follow him on twitter @ShubhamSharm11

Fun Fact: This media house is being propelled by the Students of University of Delhi!!! 

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button