भारतीय एयर स्ट्राइक की जवाबी कार्रवाई को पाक मनाएगा ‘आपरेशन स्विफ्ट रिटॉर्ट’
पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से खबर, 27 फरवरी के दिन को पाक वायुसेना एक आपरेशन की रूप में याद करेगी
इस्लामाबाद (पाक) : भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक को पाकिस्तान अपनी जवाबी कार्रवाई को जीत बताने के लिए पाकिस्तान वायुसेना नें नई घोषणा की है |
दरअसल पाक मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार आज राजधानी इस्लामाबाद में 264वाँ एयर स्टाफ़ प्रेसेंटेशन का आयोजन किया गया था | उस दौरान पाक वायुसेना के चीफ़ मुजाहिद अनवर खान नें कहा कि 27 फरवरी 2019 को पाक वायुसेना द्वारा की गई कार्रवाई पाकिस्तान के दृढ़ संकल्प व क्षमता का प्रदर्शन था |
इसके आगे एयर चीफ़ नें कहा कि भारतीय वायुसेना द्वारा की गई कार्रवाई के पलटवार को पाकिस्तान ऑपरेशन स्विफ्ट रिटॉर्ट के रूप में हर साल मनाया जाएगा |
इसके अलावा चीफ़ नें अपनी सेना की बड़ाई में कसीदे पढ़े और अंत में अपने जवानों को सम्मानित भी किया |
Pakistan to remember Feb 27 strike against India as ‘Operation Swift Retort’: Chief of Air Staff, Air Chief Marshal Mujahid Anwar Khan https://t.co/AU99c7gGhO
— Radio Pakistan (@RadioPakistan) May 1, 2019