दिल्ली एनसीआर

नवरात्र में दिल्ली को दहलाने की साजिश रचने वाला पाक आतंकी अशरफ गिरफ्तार

नई दिल्ली: त्योहारी सीजन में दिल्ली पुलिस ने बड़ी आतंकी योजना को नाकाम कर एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क से पाकिस्तानी नागरिकता के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान पाकिस्तान के पंजाब के निवासी मोहम्मद असरफ अली के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक आतंकी दिल्ली में एक भारतीय नागरिक की फर्जी आईडी के साथ रह रहा था। उसके कब्जे से एक एके-47 राइफल के साथ एक अतिरिक्त मैगजीन व 60 राउंड, एक हथगोला, 50 राउंड के साथ 2 अत्याधुनिक पिस्टल बरामद किए गए हैं।

आतंकी के विरुद्ध गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और अन्य प्रावधानों के प्रासंगिक प्रावधान के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

जानकारी है कि रमेश पार्क, लक्ष्मी नगर, दिल्ली में असरफ अली के वर्तमान पते पर तलाशी ली गई जिसके बाद भारी मात्रा में गोला बारूद व हथियारों समेत उसे पुलिस स्पेशल सेल सेल द्वारा पकड़ा गया।

वहीं दिल्ली पुलिस ने जारी किए एक आधिकारिक बयान में कहा कि एक आतंकवादी, पाक नागरिक, पकड़ा गया है यह जाली दस्तावेजों पर नकली पहचान पर रह रहा है।

पुलिस ने कहा कि हमने मौजूदा त्योहारी सीजन में पूरे शहर में आतंकवाद विरोधी सतर्कता और कार्रवाई को बढ़ा दिया है। बड़ी आतंकी योजना को नाकाम कर दिया गया है। आगे की जांच जारी है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button