एमपी पेंच

भोपाल: होम क्वारंटाइन मरीजों के लिए ऑनलाइन योग क्लासेस शुरू, घर बैठे भी ले सकेंगे निःशुल्क योग प्रशिक्षण

भोपाल: भोपाल जिला प्रशासन और भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने होम क्वारंटाइन  संक्रमित मरीजों के लिए निःशुल्क ऑनलाइन योग क्लासेस शुरू की है। योग क्लासेस का रविवार को कलेक्टर भोपाल और स्मार्ट सिटी चेयरमेन अविनाश लवानिया ने शुभारंभ किया।

इस मौके पर भोपाल स्मार्ट सिटी सीईओ आदित्य सिंह भी मौजूद रहे। योग क्लास में पहले दिन लगभग 350 होम क्वारंटाइन मरीजों व अन्य लोगों ने भाग लिया। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी कंपनी जल्द ही नागरिकों को सेवाओं और सुविधा के लिए निरामय भोपाल एप भी शुरू करने जा रही है।

गोविन्दपुरा स्थित स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के दफ्तर से ऑन लाइन योग क्लासेस नियमित रूप से संचालित होंगी। इसके लिए योग विषेशज्ञ नियुक्त किए गए हैं, रोजाना सुबह 8 से 9 बजे तक योग की क्लास संचालित करेंगे। इसके लिए भोपाल स्मार्ट सिटी के कंटोल सेंटर से होम क्वारंटाइन मरीजों को क्लास की लिंक व सूचना भी दी जा रही है । योग के माध्यम से मरीजों को निरोग होने गुर सिखाए जा रहे है। श्वास संबंधी योग क्रियाएं और अन्य योग आसन एक घंटे की क्लास में बताए जा रहे हैं ।

कलेक्टर भोपाल  सह स्मार्ट सिटी चेयरमेन अविनाश लवानिया ने बताया कि योग क्लास के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी में स्टूडियों भी बनाया गया है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे जोड़ा जाएगा। योग क्लास जुड़ने लिए https://meet.google.com/uiv-ibpk-rcu क्लिक किया जा सकता है ।

निरामय भोपाल एप से मिलेगी सहायता एवं सुविधाएं

इस दौरान भोपाल स्मार्ट सिटी कंपनी सीईओ आदित्य सिंह ने बताया कि कोविड 19 संक्रमित मरीजों और अन्य नागरिकों की सुविधा के लिए भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने निरामय भोपाल एप तैयार किया है। इस एप के माध्यम से नागरिकों स्वास्थ्य, राशन, योग, मनोचिकित्सक और आपातकालीन सेवा के लिए इमरजेंसी बटन आदि की सविधा दी गई है। इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप पर आवश्यकता होने पर  पर एप्लीकेशन में सेवाओं और सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button