श्यामा प्रसाद की जयंती पर BJP ने लिया संकल्प- ‘पाक से मुक्त करवाएंगे POK व पूरे POK में फहराएंगे तिरंगे’
जम्मू: श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर जम्मू कश्मीर भाजपा ने पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र POJK को पाकिस्तान से मुक्त करवाने का संकल्प लिया है।
स्वर्गीय डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर जम्मू कश्मीर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रविंदर रैना तथा अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं के द्वारा आज कच्ची छावनी स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में भूमि पूजन, यज्ञहवन एवं जम्मू जिला, जम्बू पश्चिम जिला तथा कश्मीर विस्थापित जिलों के कार्यालयों का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि आज श्याम प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर हम सबको यह संकल्प लेना है कि हम पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र POJK (पाकिस्तान ऑक्युपाइड जम्मू कश्मीर) को पाकिस्तान से मुक्त करवाएंगे और पूरे POJK मे तिरंगे झंडे फहराएंगे।
रैना ने कहा कि अभी हमारा कार्य पूरा नहीं हुआ है। बलिदानों के संघर्ष को याद करते हुए हम संकल्प लेते हैं कि आने वाले दिनों में मां शारदा पीठ, मुजफ्फराबाद जो अभी भी दुश्मनों के के कब्जे में है, वह पाकिस्तान के कब्जे वाला मुजफ्फराबाद, मीरपुर, कोटली, गिलगित बालटिस्तान यह हमारे क्षेत्र हैं। और इन्हें हमें वापस लेना है और शान से फिर तिरंगा झंडा फहराना है।
उन्होंने कहा कि जैसे श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने संकल्प लिया था कि या तो ये परमिट सिस्टम खत्म कर दूंगा या मैं बलिदान दे दूंगा, उसी तरह का संकल्प लेकर हमें उस भूमि को मुक्त कराने के लिए आगे की योजना के लिए तैयार रहना चाहिए।
इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविन्द्र रैना के अलावा अशोक कौल, अशोक खजूरिया, जुगल किशोर, संत शर्मा, कविंद्र गुप्ता, विवोध गुप्ता, मनीश खजूरिया, विनय गुप्ता तथा चांद भट्ट समेत कई भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।