पालघर लिंचिंग केस में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ अभियान शुरू करेंगे बॉलीवुड डायरेक्टर !
मुंबई: सुशांत केस के बाद अब पालघर में साधुओं की लिंचिंग केस को उजागर करने की माँग तेज हो गई।
बॉलीवुड कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर सुप्रीम कोर्ट से CBI जांच के आदेश आ गए हैं जिसके बाद अब पालघर मामले में को उजागर करने की मांग शुरू हो गई है।
बॉलीवुड डायरेक्टर व फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने पालघर साधुओं की लिंचिंग को लेकर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का एलान किया है। अग्निहोत्री ने एक बयान में कहा कि “मैं महाराष्ट्र सरकार की अक्षमता को उजागर करने के लिए कैम्पेन पालघर शुरू कर रहा हूं।”
इसके बाद अग्निहोत्री ने केस में राजनीतिक दलों को भी लपेटे में लिया और कहा कि “आइए एक साथ राजनीतिक दलों और अर्बन नक्सल की सांठगांठ का खुलासा करें जो हिंदू साधुओं की अमानवीय हत्या के पीछे हैं।”
अंत में उन्होंने लोगों से केस के बारे में सभी प्रकार की जानकारी भी मांगी है, बोले- “आपके पास जो भी जानकारी है मुझे भेजें।”
I am starting #CampaignPalghar to expose the inefficiency of Maharashtra Government. Let’s probe together the nexus of political parties and #UrbanNaxals which is behind the inhuman killing of Hindu Sadhus. Pl send me whatever information you have. https://t.co/PzPDhA5Trj
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) August 20, 2020
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही पालघर में 16 अप्रैल को भीड़ द्वारा दो साधुओं और उनके ड्राइवर को पीट-पीट कर हत्या कर दिए जाने के मामले में सोमवार को एक स्थानीय अदालत ने 28 आरोपियों को जमानत दे दी। रिपोर्ट के मुताबिक केस में निर्धारित 90 दिनों में आरोपियों के खिलाफ कोई आरोपपत्र नहीं दायर किया गया। वकील अमृत अधिकारी ने कहा कि दहानू में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एमवी जावले ने आरोपियों को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’