‘PM के स्तर से बकवास बिल्कुल भी उचित नहीं’- पूर्व नेपाली डिप्टी PM उतरे ओली के विरोध में
काठमांडू (नेपाल): भगवान राम विरोधी बयान पर नेपाल के पीएम अपने ही देश में घिर गए हैं।
हाल में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के भगवान राम के लिए बयान पर उन्हीं के देश के राजनैतिक हस्तियां परेशान व हैरान हैं।
नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री कमल थापा नें ओली के बयान का विरोध जताया है। थापा नें नेपाली में दिए बयान में कहा कि “पीएम के स्तर से ऐसी बकवास, अपुष्ट और अप्रमाणित चीजों के लिए यह बिल्कुल भी उचित नहीं है।”
आगे थापा नें ओली पर भारत के आपसी तालमेल व रिश्ते बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि “ऐसा लगता है कि पीएम का ध्यान भारत के साथ संबंधों को सुधारने के बजाय बिगड़ने पर है।”
प्रमको स्तरबाट यस्ता उटपट्यांग,अपुष्ट र अप्रमाणित कुरा आउनु सर्वथा उपयुक्त छैन।भारतसंग सम्बन्ध सुधार्ने भन्दा बिगार्ने तर्फ प्रमको ध्यान गए जस्तो लाग्छ।नक्सा प्रकाशित गरेर अतिक्रमित भूमी फिर्ताल्याउने प्रयास गर्न छाडेर दुई देशको सम्बन्धमा अनाबश्यक विवाद सिर्जना गर्नु राम्रो होईन https://t.co/jzP5hcH4qu
— Kamal Thapa (@KTnepal) July 13, 2020
वहीं ओली के बयान को लेकर नेपाली जनता भी खफा है। इसी बीच दिल्ली में नेपाल एंबेसी के बाहर नेपाली लोगों नें प्रदर्शन किया और PM ओली के बयान पर नाराजगी भी जताई है।
नेपाली पीएम श्री राम को नेपाली क्यों बता रहे:
नेपाल के पीएम ओपी शर्मा ओली का दावा है कि भगवान् श्रीराम की नगरी अयोध्या भारत के उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि नेपाल के बाल्मिकी आश्रम के पास है। बाल्मिकी रामायण का नेपाली अनुवाद करने वाले नेपाल के आदिकवि भानुभक्त की जन्म जयन्ती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए ओली ने यह दावा किया।
नेपाल के पीएम ओपी शर्मा ओली ने कहा कि हमलोग आज तक इस भ्रम में हैं कि सीता का विवाह जिस राम से हुआ है, वह भारतीय हैं। वह भारतीय नहीं बल्कि नेपाली ही है। जनकपुर से पश्चिम में रहे बीरगंज के पास ठोरी नामक जगह में एक बाल्मिकी आश्रम है, वहां के ही राजकुमार राम थे। बाल्मिकी नगर नामक जगह अभी बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले में है, जिसका कुछ हिस्सा नेपाल में भी है।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’