कर्जमाफी के चुनावी वादे करने वाली पार्टियों को नाना पाटेकर का तमाचा, बोले- किसान भिखारी नहीं !
मुंबई : एक्टर नाना पाटेकर नें पार्टी नेताओं के कर्जमाफी वाले वादों का विरोध किया है।
बुधवार को एक्टर नाना पाटेकर नें कर्ज माफ़ी वाली पद्धति का महाराष्ट्र में विरोध किया है। नाना पाटेकर नें एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र में किसानों की कर्जमाफी को लेकर कहा कि “ये ठीक है यदि राजनेता किसानों को पैसा न दें।”
आगे पाटेकर नें कहा “किसानों को केवल ऋण माफी की आवश्यकता नहीं है, उन्हें भावनात्मक समर्थन और प्रोत्साहन की आवश्यकता है।”
अंत में उन्होंने कहा “हमें किसानों से बात करने की जरूरत है। किसान भिखारी नहीं हैं।”
Nana Patekar: It is ok if political leaders don’t give money to farmers. They don’t only need loan waivers, they need emotional support and encouragement. We need to talk to them. Farmers are not beggars. (22.1.2020) #Maharashtra pic.twitter.com/4HDHNkUPPJ
— ANI (@ANI) January 23, 2020
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में महाविकास अगाडी नें दिसम्बर के अंत में सरकार बनते किसानों की समस्या सुलझाने पर बड़ी घोसणा की थी। उद्धव ठाकरे सरकार नें कहा थाही कहा 2 लाख तक राज्य के किसानों का कर्ज़ माफ़ किया जाएगा।