CAB पे मुस्लिम महिलाओं नें मोदी सरकार को दिया समर्थन, बनवाए हाथों में टैटू !
बनारस (UP) : CAB पर मुस्लिम महिलाओं नें मोदी सरकार को समर्थन दिया है इसके लिए उन्होंने हाथों में टैटू बनवाए हैं |
CAB जोकि राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद CAA बन चुका है यानी सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट 2019 का पूरे देश में हल्ला बोल है| कई मुस्लिम युनिवर्सिटी जैसे जामिया, AMU, मौलाना आजाद युनिवर्सिटी में बिल का छात्र संगठनों नें किया | बाद में दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन किए गए बसों को आग के हवाले किया गया |
अब ताज़ा समाचार ये है कि जामिया में हुई हिंसा के मामले में 10 लोगों पर FIR दर्ज किया गया है जिनका इतिहास आपराधिक रहा है लेकिन पुलिस के मुताबिक इन 10 में से कोई भी छात्र नहीं है |
एक तरफ जहाँ लोग बिल का विरोध कर रहे हैं वहीं लोग इसके पक्ष में भी लोग मुखर हो रहे हैं | राजस्थान से क्षत्रिय संगठन श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना नें खुलकर CAB के समर्थन में सरकार का साथ दिया है | कल इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना नें कहा कि देश सरकार, पुलिस व सेना का साथ दे ये देश की बात है | इसमें किसी भी हिन्दुस्तानी मुस्लिम को खतरा नहीं है, ये कानून बाहरी घुसपैठियों के लिए हैं |”
वहीं अब ख़ुद मुस्लिम समाज की महिलाएं CAB के समर्थन में उतर आई हैं | बनारस से कुछ तस्वीरें आई हैं जिसमें टैटू जोन पर मुस्लिम महिलाएं बिल का समर्थन वाला टैटू बनवा रही हैं |
ऐसे ही बनारस से एक मुस्लिम महिला नें बिल पर मोदी सरकार का साथ देने की बात कही है | बनारस की इकरा खान नें बिल पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि “जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से हिंसा आगजनी व तोड़फोड़ हो रही है उससे हमारे ही देश की छवि ख़राब हो रही है |”
इसके आगे इकरा नें कहा “इस कानून से हिंदुस्तान के किसी भी मुस्लिम को खतरा नहीं है , जैसा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह भी ये बात कह चुके हैं |”
साथ ही इसके समर्थन के लिए बनारस के एक टैटू जोन में इकरा नें CAB के नाम से टैटू बनवाया और लोगों से इसके समर्थन में आने की बातें कही।
हालाँकि इकरा अकेली नहीं थी जिन्होंने ऐसा किया बल्कि इस समय वहाँ कई महिलाएं CAB का टैटू बनवा रही हैं और तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर कर रही हैं |
[TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana पर आ जाइए, वहीं मिलेेंगे]