कुछ नया आया क्या

MP: शिवराज सरकार ओंकारेश्वर बांध में लगाएगी पहला फ़्लोटिंग सोलर प्लांट

भोपाल: ओंकारेश्वर बांध में मध्यप्रदेश सरकार पहला फ़्लोटिंग सोलर प्लांट लगाने जा रही है जिसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज होरेसिस इंडिया मीटिंग के सत्र को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि एनर्जी के क्षेत्र में हम लगातार काम कर रहे हैं। ओंकारेश्वर बांध में हम पहला फ़्लोटिंग सोलर प्लांट लगाने जा रहे हैं। मिनरल के क्षेत्र में मध्यप्रदेश में अपार संभावनायें हैं। हमारी वेयरहाउस और लॉजिस्टिक्स पॉलिसी भी निवेशकों के लिए बहुत सुलभ और सुगम है। 

प्रदेश में कृषि को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का दिल है, मध्यप्रदेश के लोग दिलवाले भी हैं। मध्यप्रदेश ने सबको प्यार दिया है और मध्यप्रदेश जैसी विशेषताएं कहीं और नहीं हैं। मध्यप्रदेश में एक नहीं अनेकों विशेषताएं हैं। कृषि के मामले में आज मध्यप्रदेश देश में नंबर वन है। मध्यप्रदेश की पारम्परिक अर्थव्यवस्था मुख्य तौर पर कृषि आधारित रही है और आज के इस दौर में मौसम आधारित कृषि अर्थव्यवस्था के समुचित विकास के लिए औद्योगिकीकरण आवश्यक है। किसी भी देश, राज्य या जिले के विकास में औद्योगिकीकरण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

आगे उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में सभी क्षेत्रों में विकास के लिए सभी को वैल्यू एडिशन पर ध्यान देना होगा। इसी क्रम में किसानों की आय में वृद्धि के लिए उनको भी अपनी फसल में वैल्यू एडिशन करने के लिए उन्हें प्रशिक्षित और प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है,जिसमें उद्योग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के बावजूद मध्यप्रदेश ने पिछले दशक में जीडीपी में 125% से अधिक की वृद्धि दर्ज की है। प्रधानमंत्री जी के ‘जीवन भी और जीविका भी’ के संकल्प और प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण ही इस महामारी के दौरान भी हमने प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों में निरंतरता बनाए रखी।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button