अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: नवरात्र में कई हिंदू मंदिरों में कट्टरपंथियों ने हमला कर तोड़ी मूर्तियां, दुर्गा पंडालों में भी मचाया उत्पात

कोमिला: बांग्लादेश के कोमिला जिले में अराजक कट्टरपंथी तत्वों ने तीन हिंदू मंदिरों और दुर्गा पूजा स्थलों पर हमला किया है और गाजीपुर में मूर्तियों को तोड़ दिया है।

जिले के काशीमपुर में गुरुवार तड़के हुए हमले को लेकर पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लिया है।

स्थानीय मीडिया ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के हवाले से काशिमपुर पूजा आयोजन परिषद के अध्यक्ष बाबुल रुद्र ने बताया कि सुबह करीब सात बजे लाठियों से लैस लोगों का एक समूह राधा गोबिंद मंदिर में घुस गया और मूर्तियों में तोड़फोड़ की।

Temple vandalized in Ghazipur (PC: Dhaka Tribune)

इससे पहले दिन में, लगभग 6 बजे, काशीमपुर के पश्चिम पारा के एक सुबल दास के परिवार के मंदिर और पाल पारा मंदिर पर अज्ञात लोगों ने हमला किया था।

पुलिस के कोनाबारी जोन के सहायक आयुक्त बेलाल हुसैन ने कहा कि पुलिस ने अब तक हमलों को लेकर 20 लोगों को हिरासत में लिया है।

इस बीच, हिंदू समुदाय के सदस्यों ने मंदिरों पर हमले के विरोध में गाजीपुर जिला प्रशासन प्रमुख के कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

उपायुक्त एसएम तारिकुल इस्लाम ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पहले ही 20 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button