एमपी पेंच

अक्टूबर तक पूरे MP में पात्र लोगों का टीकाकरण पूरा कर लिया जाएगा: CM शिवराज

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के आने के पूर्व माह अक्टूबर तक सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में पात्र लोगों का टीकाकरण पूरा कर लिया जाएगा।

माह अक्टूबर तक पाँच करोड़ से अधिक वैक्सीन के डोज लगाये जायेंगे। मुख्यमंत्री चौहान प्रदेश में टीकाकरण महा-अभियान के शानदार शुभारंभ के उपलक्ष्य में प्रदेश में विभिन्न स्तर पर कार्यरत क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स और अभियान से जुड़े लोगों को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे।

महाअभियान ने रचा इतिहास

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन के इस महाअभियान में प्रदेश में एक दिन में 16 लाख 95 हजार 592 डोज़ लगाए गए। उन्होंने कहा कि पूरे देश का 20 प्रतिशत टीकाकरण मध्यप्रदेश में एक दिन में किया गया। इस प्रकार अभी तक एक करोड़ 67 लाख 33 हजार 198 डोज लगाए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि इस अभियान के लिए मंत्री-समूह, क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों और युवा शक्ति ने कोविड मुक्ति मॉडल तैयार किया गया। जन-जाति बाहुल्य क्षेत्र में भी जहाँ लोग टीकाकरण से भयभीत थे, प्रेरक सदस्यों ने टीकाकरण के बारे में उन्हें समझाया और अब वहाँ टीकाकरण के लिए लोग आगे आ रहे हैं।

100 प्रतिशत टीकाकरण

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा सर्वाधिक टीकाकरण के साथ इंदौर प्रथम स्थान पर रहा। नगर पंचायत बुढार में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ। सागर की जेल में निरुद्ध कैदियों का 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया गया। प्रदेश के 10 जिलों में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया गया। उन्होंने कहा कि मैं अभी रैंकिंग नहीं कर रहा परंतु इस अभियान को निरंतर कोरोना संक्रमण समाप्त होने तक जारी रखा जाएगा। आप लोग बधाई के हकदार हैं। आपकी मात्र 3 दिनों की तैयारी में हमने 10 लाख के लक्ष्य को आसानी से पार किया। यह आप लोगों के सहयोग से ही संभव हुआ।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button