भोपाल: सुप्रीम कोर्ट द्वारा बिना OBC आरक्षण के पंचायत चुनाव कराने के फैसले को फिर से चुनौती देने के बाद अब मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने चुनावो में 27 टिकट OBC वर्ग के लिए रिज़र्व करने का फैसला किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम ओबीसी वर्ग के भाई-बहनों को 27% टिकट देकर न्याय करेंगे।
कोर्ट के फैसले के बाद शिवराज ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और वकीलों से बात कर पुरे मामले को समझा व सुप्रीम कोर्ट में दायर किये गए मोडिफिकेशन ऑफ ऑर्डर को भी जाना।
कांग्रेस ने भी 27 फीसदी टिकट देने की घोषणा
सुप्रीम कोर्ट से OBC आरक्षण के खिलाफ आए फैसले के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सबसे पहले 27% टिकट पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को देने की घोषणा की है।
BJP ने दिए तीन OBC मुख्यमंत्री
CM शिवराज ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि राज्य में BJP ही एक ऐसी पार्टी है जिसने तीन तीन OBC मुख्यमंत्रियों को मौका दिया है। कांग्रेस ने आज तक एक भी OBC मुख्यमंत्री को नहीं चुना है।