कुछ नया आया क्या

बेटी की शादी के बाद दामाद के बड़े भाई को दिल दे बैठी माँ, आगे…?

पठानकोट (पंजाब) : बेटी को विदा करने वाली मां ख़ुद बेटी के ससुराल जेठानी बनके चली गई ।

यदि आप ग़ज़ल के शौकीन हैं तो जगजीत सिंह की मशहूर ग़ज़ल के वो अल्फ़ाज़ याद होंगे “न उम्र की सीमा हो न प्यार का हो बंधन”

दरअसल ये लाइने सचमुच में पंजाब में हक़ीक़त में बदल गईं, सोशल मीडिया पर आजकल पेपर की कटिंग वायरल है जो हेडलाइन है उस ख़बर की वो लोगों को शेयर करने के लिए मजबूर कर रही है। क्योंकि कि माँ नें जिस बेटी को विदा किया वही माँ बेटी के जेठ को दिल दे बैठी और माँ की जेठानी बन गई।
यह मामला पठानकोट पंजाब का है यहां एक 35 साल की महिला छह माह पहले लव मैरिज करने वाली अपनी सगी बेटी के पति के बड़े भाई को दिल दे बैठी। कुछ मुलाकातें हुई और बाद में प्यार जिंदगी बन गया इसके बाद 2 अक्टूबर को गांधी जयंती वाले दिन महिला ने बेटी के जेठ के साथ मलिकपुर के एक मंदिर में सात फेरे ले लिए।
यह किसी ने नहीं सोचा था कि 6 महीने पहले जिस बेटी को खुशी खुशी से मां ने ससुराल भेजा था वह 1 दिन उसी घर में जेठानी बनकर आ जाएगी। मामले का खुलासा सोमवार को उस समय हुआ जब नव विवाहिता महिला का उसके परिजनों ने विरोध किया तो अदालत में सुरक्षा की मांग को लेकर अर्जी लगाने पहुंची। रिश्तो में उलटफेर दूसरे पक्ष में भी हुआ है जहां गुरदासपुर निवासी बड़ा भाई सगे छोटे भाई का ससुर बन गया है।
प्रेम कथा का आग़ाज़ यूं : 
जानकारी के अनुसार खानपुर की 18 साल की युवती की गुरदासपुर के हरी दरबार निवासी 21 वर्षीय युवक से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। कई मुलाकातों के बाद वह प्यार में बदल गई और छह माह बाद पहले दोनों ने लव मैरिज कर ली।
Image Representational
इसके बाद दोनों ने कोर्ट में जाकर परिवार वालों से प्रोटेक्शन हासिल किया था।
इसी बीच युवती की 37 वर्षीय मां का दिल बेटी के 22 बरसी गेट पर आ गया। वह नौकरी के सिलसिले में अक्सर छोटे भाई के ससुराल पठानकोट जाया करता था इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को फोन किया और शादी की योजना बना डाली।
महिला नें यूं रची शादी की पटकथा :
महिला का पति शहर में एक छोटी सी दुकान चलाता है, 20 सितंबर को महिला ने अपने 42 साल के पति से तलाक ले लिया और एलुमनी के रूप में ₹5 लाख भी हासिल कर ली। महिला ने 2 अक्टूबर को बेटी के जैसे मलिकपुर के राधा कृष्ण मंदिर में सात फेरे ले लिए और इसके बाद में दोनों साथ रह रहे हैं।
महिला के परिवार को नागवार गुजरा रिश्ता :
महिला की शादी का उसके घरवालों विरोध कर रहे हैं, महिला के मां-बाप और भाई कोई रिश्ता पसंद नहीं है इस कारण उसे धमकियां भी दी जा रही हैं।
आगे रिश्ता का क्या होगा :
परिवार वालों से मिल रही धमकियों के बीच महिला ने सोमवार को पठानकोट से सतेंद्र सिंह की कोर्ट में अर्जी दायर कर गुरदासपुर के गीता भवन निवासी अपने मां बाप भाई से सुरक्षा की मांग की है। कोर्ट मामले की सुनवाई 31 अक्टूबर को करेगा।
[न्यूज़ स्टोरी साभार: दैनिक भास्कर]

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button